Tuesday, September 16


सीधी। सीधी पेशाबकांड के पीडि़त आदिवासी की किस्मत बदल गई है। घटनाक्रम के बाद आ​र्थिक मदद मिलने के साथ ही उसकी सुरक्षा में पुलिस तैनात है। उसके घर के सामने हैंडपंप भी पीएचई विभाग ने लगवा दिया है। एक-दो दिन में इसका उपयोग शुरू हो जाएगा। साथ ही सड़क का निर्माण भी शुरू हो गया। अभी मुरुम बिछवाई जा रही। आगे पीसीसी सड़क बनवाई जाएगी।
n
nबता दें कि भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान पीडि़त आदिवासी ने हैंडपंप मांगा था। अब सीएम के निर्देश के बाद हैंडपंप लगवाया गया है। हैंडपंप लगाने के लिए बोर कराने में पीएचई को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश के मौसम में संकरे मार्ग से उसके घर तक मशीन पहुंचने में काफी दिक्कत हुई थी। पीडि़त के घर प्रशासन द्वारा तीन पटवारियों की भी तैनाती की गई है। वो उससे मिलने आने-जाने वाले लोगों के रेकॉर्ड तैयार कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply