nविधानसभा चुनाव 2023–
n
nसीधी/सिंगरौली। समाजवादी पार्टी ने दो विधानसभा सीट के लिए अपने पत्ते खोल दिए हैं। सीधी जिले की धौहनी सीट पर विश्वनाथ सिंह मरकाम को प्रत्याशी घोषित किया है। जबकि, सिंगरौली जिले की चितरंगी सीट पर श्रवण कुमार सिंह गोड़ को मैदान में उतारा है। दोनों प्रत्याशियों ने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया। वर्तमान में दोनों सीट भाजपा के कब्जे में है।
n
nधौहनी विधानसभा क्षेत्र के सिंगरावन गांव निवासी विश्वनाथ सिंह मरकाम (55) ने 1999 में सपा का दामन थामा था। तब सपा की सदस्यता ग्रहण करने के 15 दिन बाद ही सपा सुप्रीमो ने उन्हें सीधी संसदीय सीट से लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतार दिया था।
nयह बात और रही कि उनको कोई खास सफलता नहीं मिली, फिर भी पार्टी के प्रति समर्पित भाव से जुटे रहे। बाद में सिंगरौली का जिलाध्यक्ष बनाया गया। लघुवनोपज संघ में बतौर सदस्य 15 साल तक काम करते रहे। आदिवासियों में इनकी पकड़ अच्छी बताई जा रही है। इस सीट पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी भी प्रत्याशी उतार चुकी है।
n———–
nसीधी और सिंगरौली में समाजवादी पार्टी का कोई खास प्रतिनिधित्व नहीं रहा है। फिर भी 2003 के विधानसभा चुनाव में पार्टी दोनों जिलों से एक-एक सीट पर जीतने में सफल रही। सीधी की गोपद बनास विधानसभा सीट से सपा ने कृष्णकुमार सिंह भंवर को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा था। उनका प्रचार करने खुद मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह पहुंचे थे। नतीजा यह हुआ कि भाजपा प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर द्विवेदी को चुनाव हराकर २८६२६ मतों से सपा जीत गई। 2003 में ही सिंगरौली विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी बंशमणि वर्मा भी चुनाव जीतने में सफल रहे थे।
n———–
n
Saturday, July 19
Breaking News
- एपीएसयू देश का पहला विश्वविद्यालय जहां रामायण शोध पीठ होगा स्थापित
- मुख्यमंत्री के ससुर ने रीवा में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा, यह वजह आई सामने
- सोहागी पहाड़ सड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मध्यप्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट
- अविश्वास प्रस्ताव ने विधायक दिव्यराज सिंह को बनाया मजबूत, घेराबंदी तोड़ बचाई जनपद की कुर्सी
- करणी सेना का उग्र प्रदर्शन: पुलिस लाठीचार्ज, आंसू गैस और 36 से ज्यादा गिरफ्तारियां
- ऑपरेशन के बाद महिला की मौत : नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा
- रेलवे के ललितपुर–सिंगरौली प्रोजेक्ट पर नया निर्देश
- रील बना रहा था युवक, ट्रैक्टर एक्सीडेंट का दर्दनाक हादसा हो गया कैप्चर, वीडियो देखें