रीवा। समदडिय़ा कॉम्प्लेक्स के 5वें माले से कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। रविवार की दोपहर हुई घटना से कॉम्प्लेक्स परिसर में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
समान थाने के न्यू बस स्टैंड में स्थित समदडिय़ा कॉम्प्लेक्स की 5वीं मंजिल पर चढ़कर एक युवती ने दोपहर 1.45 बजे के करीब छलांग लगा दी। युवती चेहरे पर गमछा बांधे हुए थी। चेहरे के बल वह जमीन पर गिरी, जिससे उसका चेहरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवती ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिस कॉम्प्लेक्स से उसने कूदकर आत्महत्या की है उसमें आवासीय फ्लैट हैं। बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।
————————
छत पर जलाए दस्तावेज, नहीं हुई पहचान
घटना के बाद पुलिस जब कॉम्प्लेक्स की छत पर पहुंची तो वहां पर जले हुए दस्तावेज मिले। युवती ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सारे दस्तावेजों को आत्मघाती कदम उठाने के पूर्व जला दिया था। पुलिस को छत पर उसका बैग पड़ा मिला, जिसमें पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस उक्त युवती की पहचान नहीं कर पाई है। बैग में उसका मोबाइल मिला है, जिसका लाॅक खुलवाने का प्रयास पुलिस कर रही है। उसके बाद ही परिजनों का पता चल पाएगा।
————————
दोपहर 1:30 बजे छत पर गई
पुलिस ने कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों का चेक किया तो युवती दोपहर 1:30 बजे छत पर जाती नजर आ रही है। वह अकेले ही छत पर गई थी। उसके साथ कोई नहीं था। छत पर जाने और वहां से कूदने में करीब पांच से दस मिनट का अंतर था।
————————

एक युवती ने समान तिराहे के समदडिय़ा काम्प्लेक्स से कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। युवती की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। उसने आत्महत्या के पूर्व सारे दस्तावेज जला दिए थे।
शिवाली चतुर्वेदी, सीएसपी रीवा

Share.
Leave A Reply