n
nरीवा। स्कूल की फीस समय पर जमा नहीं होने की वजह से एक निजी स्कूल प्रबंधन पर बच्चे को प्रताडि़त करने का आरोप सामने आया है। इसकी शिकायत कलेेक्टर सहित बाल आयोग एवं मानव अधिकार आयोग सहित अन्य जगहों पर की गई है। मामला सामने आने के बाद कई अन्य अभिभावकों ने भी कहा है कि उनके बच्चों को भी इसी तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है। गढ़ निवासी सुरेंद्र दुबे की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक हाई स्कूल में उनके बच्चे पढ़ते हैं।
nn
स्कूल में दोनों बच्चों की फीस 6 हजार रुपए वार्षिक तौर पर रहती थी लेकिन इस वर्ष से 10 हजार 500 रुपए दोनो बच्चों का मांगा जा रहा है। पिछले कुछ समय से बीमारी एवं अन्य पारिवारिक उलझनों की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण स्कूल प्रबंधन से अनुरोध किया था कि उन्हें शुल्क जमा करने के लिए समय दिया जाए। इसके बावजूद स्कूल के शिक्षकों ने बच्चे को लगातार कई दिनों तक फीस नहीं जमा होने की वजह से भरी कक्षा में मानसिक रूप से प्रताडि़त किया।
nn
साथ ही घंटों कक्षा के बाहर भी खड़ा कर प्रताडि़त किया गया और पूरे परिवार के लिए भी अपमानित करने वाले शब्द बोले गए। अब पिता और पुत्र का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रताडऩा से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने भी कलेक्टर के साथ ही बाल कल्याण आयोग एवं मानव अधिकार आयोग को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है।