Monday, September 15

 

nn

 

nn

सतना. कोरोना का एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण के खतरे को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। जिला अस्पताल में कोविद-19 की जिला अस्पताल प्राईवेट वार्ड में जांच शुरु कर दी गई है। आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सपोटेड बेड, आईसीयू बेड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। तैयारियों की 10 और 11 अप्रेल को मॉकडि्रल की जाएगी।
nहेल्थ कमिश्नर डॉ सुदाम खाड़े ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी को पत्र लिखा कि देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। किसी भी प्रकार की आपात िस्थति से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारी महत्वपूर्ण है।
nसीएमएचओ डॉ एलके तिवारी ने बताया, आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन सपोZटेड बेड, आईसीयू बेड वेंटीलेटर सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मानव संसाधन चिकित्सक, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ समेत मैदानी अमले, प्रशिक्षित स्टॉफ, रेफरल सेवाए, कोविद -19 की जांच कराने के निर्देश दिए गए है।

nn

दवा और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देश-
nस्टेरायड, रेमडेसीविर इंजेक्शन, टोसीलिजुमेब सहित अन्य आवश्यक दवाईया, पीपीई किट, एन 95 मास्क, नेबुलाइजर, ऑक्सीमीटर की भी उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा गया है। ऑक्सीजन कंसट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेण्डर, पीएसए प्लांट, लिक्विड मेडिकल ऑसीजन स्टोरेज टैंक, मेडिकल गैस पाइपलाइन, टेलीमेडिसिन सेवाएं भी सुचारु रखने कहा गया है।

nn

— 

nn

सीएमएचओ, जिला सर्वेलांस अधिकारी को सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में समन्वय बनाकर 10 और 11 अप्रेल को मॉकडि्रल करने के निर्देश दिए गए हैं। 11 अप्रेल शाम 5 बजे तक कोविद-19 इंडिया पोर्टल पर मॉक डि्रल का डाटा अपलोड करने निर्देश दिए गए हें।

Share.
Leave A Reply