महिला अंडर-15 अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता..n
.रीवा ने ग्वालियर को 8 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल की राह बनाई आसान
n
nरीवा. मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की महिला अंडर-15 अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का विश्वविद्यालय स्टेडियम में रीवा एवं ग्वालियर के बीच मैच खेला गया। जिसमें मेजबान रीवा की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 8 विकेटों से जीत दर्ज की। रीवा की इस शानदार जीत से उसके सेमीफाइनल में प्रवेश की राह हो गई है।
nटॉस ग्वालियर की टीम ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा की गेंदबाजों की नियंत्रित गेंदबाजी के सामने ग्वालियर के बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा टिकने में सफल नहीं रहे। ग्वालियर की पूरी टीम 34 ओवरों में 142 रनों पर आउट हो गयी। ग्वालियर की ओर से सोनम यादव ने सर्वाधिक 30 रन बनाये उनके अतिरिक्त आयूषी भदौरिया ने 24 रन व अदिति चौबे ने 14 रन बनाये। रीवा की सभी गेंदबाजों ने नपी-तुली गेंदबाजी की। कप्तान अदिति सिंह व ऊर्वी पाण्डेय ने ३-३ विकेट लिए। जीत के लिये मिले 143 रनों के लक्ष्य के सामने रीवा का पहला विकेट 5 रनों पर ही गिर गया पर इसके बाद दोनों ओपनर दीपांशी शुक्ला व रिचा सिंह ने जोरदार बल्ल्ेाबाजी की व दूसरे विकेट के लिये 85 रन जोड़ कर रीवा की जीत सुनिश्चित की। रिचा 27 के योग पर आउट हो गयी। उसके बाद बल्लेबाजी करने आई रीवा की कप्तान अदिति सिंह ने भी 17 गेंदों पर 4 चौके व 1 छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर रीवा को जीत दिला दी। वहीं दीपांशी शुक्ला ने ठोस 32 नाबाद रनों की पारी खेली। रीवा को सेमी फाइनल में पहुंचने के लिए 9 नवंबर को खेले जाने वाले मैच में शहडोल को पराजित करना होगा। मैच की समाप्ति के बाद शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाली रीवा की कप्तान अदिति सिंह को मैच की श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मैच आब्र्जवर बीके शर्मा, चयनकर्ता केतकी पुनितांबेरकर के द्वारा दिया गया।
nn
n
n..
nदूसरे मैच में इंदौर ने शहडोल को हराया
n
nमहाराजा पब्लिक स्कूल के मैदान में शहडोल एवं इंदौर के बीच खेला गया मैच एक पक्षीय रहा। जिसमें खेल के हर क्षेत्र मे मात देते हुये इंदौर ने 292 रन से जीत दर्ज की।
nइस मैच में टास शहडोल ने जीता व पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसका पूरा फायदा इंदौर की बल्लेबाजों ने उठाया और निर्धारित 35 ओवरों में बिना कोई विकेट खोये 333 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। शहडोल की गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उनके बल्लेबाज ने भी दयनीय प्रदर्शन किया व पूरी टीम 25वे ओवर में मात्र 40 रन के अल्प स्कोर पर सिमट गयी। ७ खिलाड़ी बिना रन बनाए लौट गए। इस प्रकार इंदौर इस ग्रुप से सेमीफइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गयी है।
n..
n
nn
n
nमहिला अंडर- प्रतियोगिता में 9 नवंबर को तीसरे और अंतिम दिन के खेल में विश्वविद्यालय स्टेडियम में इंदौर एवं ग्वालियर के बीच तथा महाराजा स्कूल के मैदान में रीवा एवं शहडोल के बीच मैच खेंले जायेंगे। यह मैच रीवा के लिए निर्णायक होगा।
n