nरीवा. मप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने अलगे तीन वर्ष के लिए विभिन्न समितियों व उप समितियों का गठन किया है। इनमें रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में सतना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजेश शुक्ला, सचिव आनंद सिंह सहित आरडीसीए के सह सचिव अरूण शुक्ला को शामिल किया गया है। जिसे रीवा संभाग के लिए इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है।
nएमपीसीए के आजीवन सदस्य व राजेश शुक्ला सहित पूर्व संभागीय खिलाड़ी आनंद सिंह को एमपीसीए की सबसे अहम क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वहीं रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य व पूर्व खिलाड़ी अरुण शुक्ला को परचेज कमेटी (नान-इन्फ्रास्ट्रक्चर) में स्थान दिया गया है। यह दोनों समितियां क्रिकेट संचालन में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। इनके मनोनयन पर रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खन्ना व सचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा, रीवा संभाग में इससे क्रिकेट के विकास व प्रोत्साहन में और मदद मिलेगी। इस उपलब्धि पर केके सिंह, अभय श्रीवास्तव व कांतदेव सिंह, समीर टण्डन, अरूण शुक्ला, फैज सिद्यीकी, जयंत खन्ना, अजयशंकर मिश्रा, संजय सिंह, फरीद खान, वासुदेव सिंह, शैलेंद्र पाण्डेय, चंदू खुशलानी, डा. दीपक कपूर, प्रभाकर सिंह, अनुराग सेठी, अभिनव भट्ट , सुधाकर शुक्ला, शकील खान, देवेंद्र सिंह, इंजी. राजेंद्र शर्मा, विजय बाजपेयी, कोच ऐरिल एंथोनी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
n———————
nखेलो इंडिया यूथ गेम में रीवा से चार राष्ट्रीय निर्णायकों का चयन
nरीवा. खेलो इंडिया यूथ गेम में रीवा से चार राष्ट्रीय निर्णायकों का बास्केटबॉल खेल में चयन किया गया है। यह प्रतियोगिता ३० जनवरी से ११ फरवरी तक मप्र में आयोजित हो रही है। यह प्रतियोगिता भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें १६ वर्ष की आयु के खिलाड़ी हिस्सा लेते है। बास्केटबॉल का आयोजन इंदौर में ३० जनवरी ४ फरवरी तक हो रहा है। जिसमें रीवा बास्केटबॉल संघ के राघवेंद्र द्विवेदी अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक, पुष्पराज मिश्रा, सागर रजक एवं गौरव सिंह चंदेल राष्ट्रीय निर्णायक का चयन भारतीय बास्केटबॉल संघ की ओर से किया गया है। इनके चयन पर जिला बास्केटबॉल संघ रीवा के पदाधिकारी नागेंद्र सिंह, नीरा सिंह, राजेंद्र शर्मा, प्रदीप पाण्डेय, विनय तिवारी, साजिद खां, आनंद सिंह, अनिल दुबे आदि ने बधाई दी है।
Monday, September 15
Breaking News
- India vs Pakistan: रवीना टंडन ने मैच को लेकर दिया बयान, तेजी से हो रहा वायरल
- श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापित, अब अनावरण की तैयारी
- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा स्थापना का काम पुलिस ने रोका, विवाद बढ़ा
- मध्यप्रदेश का फर्जी डिप्टी सीएम बनकर सूरत आरपीएफ को धमकाना पड़ा महंगा, जेल की हवा खानी पड़ी
- मध्य प्रदेश : कांग्रेस नेताओं की बड़ी बगावत की तैयारी, बैठकें शुरू
- खाद संकट के बीच रीवा की रैक दूसरी जगह भेजी, केन्द्रों में उमड़ी भीड़
- खाद के लिए विंध्य क्षेत्र में मारामारी, किसान लाइन में लगा, नेता सोशल मीडिया तक उलझे
- भाजपा सदस्यता निधि पर नया बवाल, पूर्व अध्यक्ष पर गड़बड़ी का आरोप