Saturday, July 19

Rewa,Madhya Pradesh :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सिरमौर विधानसभा के अंतरैला में आयोजित की गई चुनाव सभा को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। इस सभा की अनुमति नहीं लिए जाने की वजह से रिटर्निंग आफिसर ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता पांडेय को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

nn

नोटिस में रिटर्निंग आफिसर ने कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंतमान सिंह (Bhagwant Man) के आगमन पर ग्राम अतरैला में आम सभा के आयोजन के लिए  11 अक्टूबर को अनुमति के लिए साधारण आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जबकि 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो चुकी है। जिसमें यह निर्देश दिया गया था की सभा के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ आवेदन प्रस्तुत करें ताकि सभा अनुमति नियमानुसार कार्रवाई की जा सके किंतु अतरैला में हुई सभा को लेकर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया और बिना अनुमति के सभा की गई। यह आचार संहिता का उल्लंघन है।

nn

रिटर्निंग आफिसर भारती मेरावी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सरिता पांडेय को नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। निर्धारित अवधि में यदि कोई ठोस जवाब नहीं आएगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

nn

rewa

Share.
Leave A Reply