Nach re patarki 3.0
nमुंबई.. भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू का गाना नाच रे पतरकी 3.0 रिलीज हो गया है।
nअरविंद अकेला कल्लू का गाना नाच रे पतरकी 3.0 (Nach re patarki 3.0) सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। कल्लू का यह गाना नाच रे पतरकी का तीसरा वर्जन है।
nगाना नाच रे पतरकी 3.0 के बारे में सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेस हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि नाच रे पतरकी फ्रेंचाइजी का यह एक और शानदार गाना है जो सबको झूमने पर मजबूर कर देगा। नए प्रयोग और विजन के साथ हमने इस गाने को बनाया है। नागिन धुन का गाना लोगों में बेहद पसंद किया जाता रहा है। इस को ध्यान में रखकर हमने एक बेहतरीन कांसेप्ट के साथ लाजवाब गाना अपने भोजपुरी के दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया है उम्मीद करते हैं कि यह सभी लोगों को पसंद आएगी और इस सीरीज के पहले दो गानों की तरह यह धमाल मचाएगी। साथ ही नाच रे पतरकी सीरीज के कारवां को आगे बढ़ाएगी।
n(Arvind Akela Kallu) कल्लू ने कहा कि गाना नाच रे पतरकी 3.0 की धुन बेहद मजेदार है। मैं भोजपुरी म्यूजिक लवर्स और अपने फैंस से अपील करूंगा कि आप सभी इस गाने को खूब सुने और इससे बड़ा बनाएं। हमारे गाने का म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक है जिसमें मेरे साथ भोजपुरी न्यू कमर नम्रता मल्ला का सेंसेशनल डांस आपको खूब भाएगा यह मेरा विश्वास है।
nगौरतलब है कि गाना नाच रे पतरकी 3.0 को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है।इस गाने के गीतकार आशुतोष तिवारी और संगीतकार प्रियांशु सिंह है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं,डीओपी महेश वेंकट हैं। कार्यकारी निर्माता शीतोष यादव और प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा का है।
Saturday, July 19
Breaking News
- एपीएसयू देश का पहला विश्वविद्यालय जहां रामायण शोध पीठ होगा स्थापित
- मुख्यमंत्री के ससुर ने रीवा में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा, यह वजह आई सामने
- सोहागी पहाड़ सड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मध्यप्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट
- अविश्वास प्रस्ताव ने विधायक दिव्यराज सिंह को बनाया मजबूत, घेराबंदी तोड़ बचाई जनपद की कुर्सी
- करणी सेना का उग्र प्रदर्शन: पुलिस लाठीचार्ज, आंसू गैस और 36 से ज्यादा गिरफ्तारियां
- ऑपरेशन के बाद महिला की मौत : नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा
- रेलवे के ललितपुर–सिंगरौली प्रोजेक्ट पर नया निर्देश
- रील बना रहा था युवक, ट्रैक्टर एक्सीडेंट का दर्दनाक हादसा हो गया कैप्चर, वीडियो देखें