Saturday, July 19


– चुनाव में हताशा और निराशा को देखकर इस तरह से हथकंडे अपना रहे कांग्रेसी : गृहमंत्री
n
nरीवा। जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा रीवा पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेसकांफ्रेंस कर विपक्ष पर कई बड़े आरोप लगाए हैं, साथ ही कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को मध्यप्रदेश में बड़ा जनादेश मिलेगा। जनता का मूड कांग्रेस को समझ में आ रहा है इस कारण वह झूठ फैलाकर माहौल खराब करना चाह रही है। नरोत्तम मिश्रा के साथ जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सतना के सांसद गणेश सिंह भी मौजूद रहे।मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नीमच में पथराव की घटना कांग्रेस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पहले से कह रहे थे कि यात्रा में पथराव हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हरियाणा के नूह जैसे दंगे की बात कर रहे थे। इस कारण अपने कार्यकर्ताओं को उकसा कर ऐसी घटना कराई। नीमच में खेमा गुर्जर नाम के जिस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर हुई है, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है।
n
n-भारत शब्द से कांग्रेस को तकलीफ होना स्वाभिक
nगृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि देश का नाम भारत किए जाने पर कांग्रेस को आपत्ति इसलिए है कि उसकी स्थापना ही अंग्रेज द्वारा की गई थी। वर्तमान में भी इटालियन कल्चर पर आगे बढ़ रही है। ऐसे लोग देश के पुराने नाम से यदि आपत्ति करते हैं तो इसमें चिंता की बात नहीं है, उन्हें तकलीफ होना स्वाभाविक है।
n-
nउदयनिधि नाम क्यों रखा है, जनरल डायर रख लें
nतमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के पुत्र उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नाम उदयनिधि है और सनातन का अपमान कर रहे हैं। यदि इतनी नफरत है तो अपना नाम जनरल डायर रख लें। यदि वह किसी और धर्म के बारे में बोले होते तो सिर तन से जुदा हो जाता। साथ ही मिश्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के पुत्र प्रियंक खडग़े द्वारा स्टालिन की बातों का समर्थन करने पर कहा कि इस पर तो राहुल और प्रियंका गांधी को स्पष्ट करना चाहिए। राहुल जनेऊधारी ब्राह्मण खुद को बताते हैं लेकिन ऐसे मामले में खामोश हैं।
n—

Share.
Leave A Reply