Saturday, July 19

3 Idiots Sequel will come : वर्ष 2009 में आई सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स का सीक्वल 14 वर्ष बाद आने वाला है। इसकी तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। फिल्म से जुड़े अभिनेता सरमन जोशी ने इसका खुलासा किया है। 

nn

शरमन जोशी ने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘कफस’ का प्रचार करते हुए इस फिल्म के दूसरे पार्ट के बारे में बात की है। जब ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इसके दूसरे पार्ट की कहानी पर काम कर रहे हैं। वहीं, जोशी ने आमिर और आर माधवन के साथ दोबारा काम करने को लेकर खुशी भी जाहिर की।

nशरमन जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कितना मजा आएगा अगर ये हुआ तो। राजू सर को हमारे प्यार के बारे में पता है। और वह दर्शकों को निराश नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने सीक्वल के बारे में   कुछ आइडियाज शेयर किए हैं। लेकिन कुछ महीनों के बाद समझ आ रहा है कि इन पर अभी तो काम नहीं कर सकते हैं। वह सीक्वल बनाना तो चाहते हैं। जब भी यह होगा, हमें इस पर काम करने में मजा आएगा और दर्शकों को इसे देखने में मजा आएगा।

nn

nबता दें कि ‘ 3 इडियट्स’ 2009 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म में शरमन जोशी (Sharman Joshi) के अलावा आमिर खान (Amir Khan), आर माधवन (R Madhwan), करीना कपूर (Kareena kapoor), बोमन ईरानी, ओमी वैद्य और मोना सिंह भी लीड रोल में थे। इस फिल्म के सभी किरदारों को काफी पसंद किया गया था

Share.
Leave A Reply