Panna, Madhya Pradesh
nपन्ना/सतना. जमीनी रंजिश में रिश्तों का खून हो गया। Panna देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र के गोलही मुड़िया गांव में बड़े भाई ने अपने दो छोटे भाइयों और मां पर गोली से प्राणघातक हमला कर दिया। इससे दोनों भाई की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बनी है। सतना जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। आरोपी ने इस दोहरे हत्याकांड को अपने बेटे के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
nग्राम गोलही मुडिय़ा के तीन भाई चरण सिंह, महेंद्र और नरेंद्र सिंह के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को सबसे छोटे भाई नरेंद्र सिंह के बेटे का जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी में नरेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह का पूरा परिवार व्यस्त था। देर रात खाना के बाद गाना-बजाना हो रहा था। करीब 11 बजे बड़ा भाई चरण सिंह अपने बेटे शुभम सिंह के साथ पहुंचा और जमीन बंटवारे को लेकर बहस करने लगा। इससे तीनों भाइयों में विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते चरण सिंह और उसके बेटे ने महेंद्र और नरेंद्र पर कट्टे से दनादन फायर कर दिया। गोली नरेंद्र, महेंद्र और बीच बचाव करने पहुंची मां को लगी। इससे तीनों गंभीर घायल हो गए।
n—————-
n अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत
nजन्मदिन की पार्टी के बीच गोली की घटना से दहशत का माहौल बन गया। आनन-फानन परिवार के अन्य सदस्य तीनों को लेकर अस्पताल की ओर भागे और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल के रास्ते झिरियन मंदिर के पास महेंद्र सिंह की मौत हो गई। दूसरे भाई नरेंद्र को देवेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र से सतना रेफर कर दिया गया, जहां सतना लाते समय रात करीब १२ बजे उसने भी दम तोड़ दिया। मां का सतना जिला अस्पताल में उपचार चल रहा। उसके हाथ में छर्रे लगे हैं। रविवार की सुबह पुलिस ने पन्ना जिला अस्पताल में दोनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं।
n—————-
nपुलिस को मिले पांच खोखे, दो बुलेट
nघटना स्थल से पांच खाली खोले और दो बुलेट बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्ती में लिया है। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है।
n————
nअस्पताल में तोड़फोड़
nघटना में मृत दोनों भाइयों के परिजनों ने शनिवार की रात देवेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ कर दी। पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अभद्रता भी की। इसकी लिखित शिकायत बीएमओ अभिषेक जैन ने देवेंद्र नगर थाने में दी है।
n
Saturday, July 19
Breaking News
- एपीएसयू देश का पहला विश्वविद्यालय जहां रामायण शोध पीठ होगा स्थापित
- मुख्यमंत्री के ससुर ने रीवा में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा, यह वजह आई सामने
- सोहागी पहाड़ सड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मध्यप्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट
- अविश्वास प्रस्ताव ने विधायक दिव्यराज सिंह को बनाया मजबूत, घेराबंदी तोड़ बचाई जनपद की कुर्सी
- करणी सेना का उग्र प्रदर्शन: पुलिस लाठीचार्ज, आंसू गैस और 36 से ज्यादा गिरफ्तारियां
- ऑपरेशन के बाद महिला की मौत : नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा
- रेलवे के ललितपुर–सिंगरौली प्रोजेक्ट पर नया निर्देश
- रील बना रहा था युवक, ट्रैक्टर एक्सीडेंट का दर्दनाक हादसा हो गया कैप्चर, वीडियो देखें