Saturday, July 19

Travel Tales Award 2023 : नियमित फोटोग्राफर न होते हुए भी अपने शौक को जिंदा रखने वाले सख्श को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने जा रही है।  इनकी एक फोटो ने दुनियाभर की तस्वीरों को पीछे छोड़ दिया है और इटली में आयोजित होने वाले फोटो एग्जीबिशन के लिए चयनित हो गई है।  
n  फोटोग्राफी के शौक ने मध्यप्रदेश के रीवा शहर के उर्रहट मोहल्ले के निवासी रविप्रकाश पाण्डेय (Ravi Prakash Pandey) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन का अवसर दिया है। उनके द्वारा भेजी गई फोटो का चयन इटली में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एग्जीबिशन के लिए हुआ है। ट्रेवल टेल्स अवार्ड 2023 (Travel Tales Award 2023 ) के लिए इटली में तीन बड़े आयोजन होने हैं। इन तीनों में रवि द्वारा खींची गई फोटो प्रदर्शित की जाएगी। इसके लिए 32 देशों के करीब चार हजार लोगों ने अपनी प्रविष्टियां भेजी थी।
nTravel Tales Award 2023

nn

भारत से दो लोगों के फोटो चयनित हुए हैं, जिसमें रीवा के रविप्रकाश पाण्डेय के अलावा गुजरात अहमदाबाद के फोटोग्राफर की फोटो शामिल हैं। रवि पेशेवर फोटोग्राफर नहीं हैं लेकिन करीब दस वर्षों से वह शौकिया फोटो खींचते रहते हैं और उनकी कई फोटो देश के अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शित हो चुकी हैं। इससे उनका लगाव  बढ़ता गया और वह फोटो के जरिए ही संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।

nn

Travel Tales Award 2023

nn

इसके पहले पुष्कर मेला, पेंच, आगरा, मथुरा, वृंदावन, सोमनाथ, दिल्ली, मुम्बई, बाराणसी, प्रयागराज, अहमदाबाद, हैदराबाद, शिमला, कश्मीर, लेह, मसूरी, नैनीताल, हरिद्वार, नासिक, कोलकता, पटना सहित देश के विभिन्न स्थानों से आकर्षक फोटो खींच चुके हैं। एलआईसी में डेवलपमेंट आफिसर के रूप में सतना के अमरपाटन में सेवाएं देने वाले रवि खाली समय फोटोग्राफी को ही देते हैं।  
n- 
nजीवन के अर्धसत्य को बयां करती तस्वीर चयनित
nरवि प्रकाश ने बताया कि उन्होंने शिवरात्रि मेले के दौरान कई फोटो खींची थी। जिसमें एक बच्चे ने अपने चेहरे को ब्लैक एंड ह्वाइट तरीके से बना रखा था। इस फोटो में यह संदेश छिपा है कि एक ही व्यक्ति का जीवन दो तरह का है। इसके साथ ही पांच अन्य फोटो भी भेजी थी लेकिन केवल इसी का चयन हुआ है। दुनियाभर से भेजी गई फोटो में 100 फोटो जूरी मेंबर्स ने चयनित की हैं। इसमें 40 फोटो की स्पेशल गैलरी तैयार होगी। यह एग्जीबिशन जुलाई, सितंबर और दिसंबर महीने में आयोजित किए जाएंगे।
n——

Share.
Leave A Reply