Saturday, July 19

Kidney transplant facility to start in Rewa : श्यामशाह मेडिकल कालेज (SS Medical College Rewa)  के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक और सुविधा जल्द ही प्रारंभ होने जा रही है। यहां पर किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना की गई है, जहां पर मरीजों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। तैयारियों का जायजा लेने के लिए विशेषज्ञों की टीम ने यूनिट का परीक्षण किया। जरूरत से जुड़ी हर सुविधाओं का बारीकी से अध्ययन किया गया।

nn

मेडिकल कालेज द्वारा गठित आठ सदयीय दल ने सुपर स्पेशलिटी पहुंचकर ट्रांसप्लांट के दौरान उपयोग की जाने वाली हर सामग्री का अलग-अलग परीक्षण किया। आपरेशन थियेटर से जुड़ी सुविधाओं का भी अलग-अलग विभागों के विशेषज्ञों ने परीक्षण किया।

nn

इस दौरान यूरोलॉजी विभाग के डॉ. पुष्पेन्द्र शुक्ला (Dr Pushpendra Shukla) , किडनी ट्रांसप्लांट के नोडल अधिकारी एवं नेफ्रोलॉजी  विभाग के प्रमुख डॉ. रोहन द्विवेदी (Dr Rohan Dwivedi), डॉ. केडी सिंह (Dr KD Singh), डॉ. प्रियंक शर्मा (Dr Priyank Sharma), डॉ. सुधाकर द्विवेदी, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. अनुराग चौरसिया सहित अन्य मौजूद रहे।

nn

रीवा सहित पूरे विंध्य (vindhya) में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा अब तक नहीं थी। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मरीज प्रभावित होते रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि रीवा में यह सुविधा अक्टूबर महीने से प्रारंभ हो सकती है। इसलिए अब इस अंचल के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी।

Share.
Leave A Reply