Akhilesh Yadav in MadhyaPradesh Vidhansabha Election
nरीवा. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विंध्य के सिरमौर से चुनावी शंखनाद किया। कहा, विंध्य क्षेत्र मप्र का वह इलाका है जो बहुत पिछड़ा है। यहां के लोग बहुत पीछे छूट गए हैं। भाजपा का विकास टीवी और अखबारों के प्रचार में दिखाई देता है। धरातल में विकास नहीं दिखता। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। कहा, गुजरात से ही प्रधानमंत्री बनना होता तो नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश नहीं आते।
n
nअखिलेश ने भाजपा सरकार को गरीब, किसानों, मजदूरों और दलितों की विरोधी बताया। कहा, यह कितनी अजीब बात है कि रीवा जिले में संचालित सोलर पॉवर प्लांट की फ्री बिजली दिल्ली को दी जा रही है और यहां के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं। नोटबंदी को सबसे बड़ा भ्रष्टाचार बताया और जातीय जनगणना कराने पर भी जोर दिया। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग झूठे हैं जो वायदा करते हैं वह कभी पूरा नहीं करते।
nभाजपा ने आश्वासन दिया था कि सत्ता में आने पर किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी। आय तो दोगुनी नहीं हुई पर महंगाई दोगुनी हो गई। डीजल-पेट्रेल व जरूरत की चीजें सभी महंगी हो गई। कहा कि नौकरी व रोजगार दें देंगे और अच्छे दिन आएंगे। रीवा और सिरमौर के पढ़े-लिखे नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। दलितों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की कोई सुविधा नहीं है। हर जगह भ्रष्टाचार हो रहा है। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है। वे यहां सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लक्ष्मण तिवारी के पक्ष में जनसभा करने आए थे।
n———
n
nसमाजवादियों के गढ़ में आया हूं
nसपा अध्यक्ष ने कहा कि यहां आने पर लग रहा कि मैं समाजवादियों के गढ़ में आया हूं। कहा, यह प्रदेश का नहीं देश का चुनाव है। एक-एक वोट आने वाले चुनाव का संदेश देगा। दिल्ली का रास्ता अगर उप्र में निकलता है, तो मप्र का चुनाव भी उसका संदेश देगा।
n ———
n
nलाड़ली बहना योजना भाजपा की चाल
n
nसपा अध्यक्ष ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भाजपा की चाल है। उनका सम्मान एक हजार में नहीं बल्कि छह हजार में होगा। नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए भाजपा ने ३३ का आरक्षण का सपना दिखाया है। बीजेपी ने जो सूची जारी की है उसमें ३३ प्रतिशत महिलाओं के नाम नहीं है। भाजपा लोकसभा व विधानसभा में टिकट देकर साबित करें की इनकी नियत साफ थी, लेकिन सपा २० प्रतिशत महिलाओं को टिकट जरूरी देगी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल, प्रदेश महासचिव इन्द्रभान यादव, जिलाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, कर्बी विधायक अतुल प्रधान सहित अन्य मौजूद रहे।
Saturday, July 19
Breaking News
- एपीएसयू देश का पहला विश्वविद्यालय जहां रामायण शोध पीठ होगा स्थापित
- मुख्यमंत्री के ससुर ने रीवा में अंतिम संस्कार की जताई थी इच्छा, यह वजह आई सामने
- सोहागी पहाड़ सड़क हादसों पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, मध्यप्रदेश सरकार से मांगी रिपोर्ट
- अविश्वास प्रस्ताव ने विधायक दिव्यराज सिंह को बनाया मजबूत, घेराबंदी तोड़ बचाई जनपद की कुर्सी
- करणी सेना का उग्र प्रदर्शन: पुलिस लाठीचार्ज, आंसू गैस और 36 से ज्यादा गिरफ्तारियां
- ऑपरेशन के बाद महिला की मौत : नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप, अस्पताल में हंगामा
- रेलवे के ललितपुर–सिंगरौली प्रोजेक्ट पर नया निर्देश
- रील बना रहा था युवक, ट्रैक्टर एक्सीडेंट का दर्दनाक हादसा हो गया कैप्चर, वीडियो देखें