रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बांसघाट मोहल्ले में एक युवक की निर्दयता से पिटाई के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान ऋतुराज सोधिया (27), निवासी कबाड़ी मोहल्ला के रूप में हुई है। घटना के बाद से परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है।
संजयगांधी अस्पताल परिसर में मृतक के परिजनों की ओर से जमकर हंगामा किया गया और पुलिस के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग उठाई गई। परिजनों के अनुसार ऋतुराज सोधिया लकड़ी का काम करता था और शारीरिक रूप से विकलांग था। गत दिवस दोपहर तीन बजे के करीब बांसघाट मोहल्ले में सीढ़ी लेने गया था। इसी दौरान वहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उसे अकेला देखकर बेरहमी से मारपीट की।
परिजनों का कहना है कि मारपीट के दौरान युवक के पेट की नस फट गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। घायल अवस्था में थाने ले जाने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया और परिजनों को भगा दिया। बाद में जब युवक की हालत बिगड़ी तो उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि थाने में रिपोर्ट लिखवाने की कोशिश की गई लेकिन पुलिसकर्मी शरद सिंह ने शिकायत दर्ज नहीं की और वहां से भगा दिया।
—
परिजनों ने वीडियो भी सौंपा
मृतक ऋतुराज के परिवार ने मारपीट का एक वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपा है, जिसमें कुछ युवक ऋतुराज की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। परिजनों के अनुसार वह विकलांग था। कोई पुराना विवाद नहीं था। वह सिर्फ बांस की सीढ़ी लेने गया था। वहीं पर उसे अकेला पाकर 8-9 लोगों ने मिलकर मारा। स्थानीय आरोपियों के नाम भी पुलिस को बताए गए हैं, जिसमें देवी, आयुष, गोकुल, नरगिस, सुमित और उनके अन्य साथी शामिल बताए गए हैं। परिजनों ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठाई है।
—
पुलिस ने शुरू की तलाश
अस्पताल में मौत पर हंगामा होने के बाद पुलिस ने परिजनों द्वारा बताए गए नाम के अनुसार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों के चिन्हित ठिकानों पर देर शाम तक पुलिस ने दबिश दी है लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल सका है। मृतक के परिजनों को पुलिस के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
—
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन
पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर पहुंचे परिजनों ने जय स्तंभ चौक के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह मंगू सहित अन्य पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिसकर्मियों की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग उठाई। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे और पुलिसकर्मियों की भी जांच होगी।