रीवा। चाकघाट से रीवा जा रही एक महिला की रहस्यमयी गुमशुदगी ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। दो मासूम बच्चों को बस में छोड़कर अचानक लापता हुई मां अब तक नहीं मिली है, और छोटे-छोटे दिलों की आंखों में अब भी इंतज़ार है — “मां वापस आएगी…”।
रविवार की दोपहर जब एक यात्री बस गढ़ बस स्टैंड पर रुकी, तो महिला ने कहा कि वह थोड़ी देर में लौटेगी। उसने अपने बच्चों को बगल में बैठी सवारी के हवाले किया और बस से उतर गई। इसके बाद वो कभी वापस नहीं आई। बस चालक और कंडक्टर ने एक घंटे तक इंतजार किया, आसपास खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
अब ये बच्चे प्रशासन की निगरानी में हैं, लेकिन उनके मासूम सवालों का कोई जवाब नहीं —
“मम्मी कब आएंगी?”
गढ़ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और महिला की पहचान व परिजनों की तलाश जारी है। इस घटना ने ना सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि दिल को छू जाने वाली पीड़ा भी छोड़ दी है — जब एक मां अपने बच्चों को छोड़कर बिना कोई निशान छोड़े चली जाए, तो सवाल सिर्फ लापता होने का नहीं रहता, बल्कि इंसानियत का भी बन जाता है।
अगर आपने उस दिन किसी महिला को अकेले, परेशान या संदिग्ध हालात में देखा हो, तो कृपया पुलिस को सूचना दें। किसी की मां को उसके बच्चों से मिलवाना, सबसे बड़ा इंसानी फर्ज़ हो सकता है