Tuesday, September 16

 रीवा। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में ऑपरेशन के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर शुक्रवार सुबह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ। मृतका के परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सिटी हॉस्पिटल नर्सिंग होम के डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया और जांच की प्रक्रिया शुरू की।

महाजन टोला निवासी संगीता चतुर्वेदी (उम्र लगभग 42 वर्ष) को महिला संबंधी बीमारी (गायनी) के इलाज के लिए सिटी हॉस्पिटल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को उनकी बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद अचानक उनका बीपी और शुगर लेवल असामान्य रूप से बढ़ गया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई।

 परिजनों का आरोप : मौत पहले ही हो चुकी थी, रेफर करके गुमराह किया गया

महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि संगीता को मृत अवस्था में ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर कर दिया गया, ताकि नर्सिंग होम जिम्मेदारी से बच सके। मृतका के देवर मनोज चतुर्वेदी का कहना है कि डॉक्टरों को पहले से मरीज की बीपी और डायबिटीज की स्थिति की जानकारी थी, इसके बावजूद ऑपरेशन के दौरान विशेष सतर्कता नहीं बरती गई।

 नर्सिंग होम ने नहीं दिए मेडिकल दस्तावेज

परिजनों का यह भी आरोप है कि इलाज से संबंधित कोई भी मेडिकल दस्तावेज उन्हें नहीं दिए गए, जिससे संदेह और गहरा गया है। करीब एक घंटे तक परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी परिसर में हंगामा किया।

पुलिस पहुंची, कराया हंगामा शांत

सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन से पूरे मामले की जानकारी ली है।

अस्पताल प्रबंधन की प्रतिक्रिया:

“महिला को गायनी की समस्या थी। ऑपरेशन नर्सिंग होम में हुआ था। ऑपरेशन के बाद बीपी और शुगर बढ़ने पर उन्हें सुपर स्पेशलिटी अस्पताल लाया गया, जहां दुर्भाग्यवश मौत हो गई। पुलिस को सूचना दे दी गई है, जांच की जा रही है।”
— डॉ. प्रियंक शर्मा, प्रभारी डीन, मेडिकल कॉलेज रीवा

Share.
Leave A Reply