Saturday, July 19

रीवा। महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर उसके प्राइवेट पार्ट में घातक चोट आई है। पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार को शिकायत लेकर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय आई थी। रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। यहां रहने वाली महिला के साथ उसकी सास व जेठानी ने मारपीट की है। उनके पति ने दूसरी शादी कर ली थी और शादी के बाद वह रीवा में रहता है। महिला अपनी ससुराल में अकेले रहती थी जिस पर ससुराल वाले अब उक्त महिला के साथ क्रुरता दिखा रहे है। ससुराल वाले उसे घर से निकालने का प्रयास कर रहे है जिसके लिए आए दिन उसके साथ मारपीट कर रहे है। शुक्रवार की सुबह 6 बजे महिला शौच के लिए जा रही थी तो सास, जेठानी ने रोक दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। उसके प्राइवेट पार्ट में भी गंभीर चोट पहुंचाई। किसी तरह स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर महिला की जान बचाई। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला ने बताया कि उसका एक बेटा अपने मामा के साथ रहता है और वह पति के हिस्से में रह रही है लेकिन ससुराल वाले उसको घर से भगाने का प्रयास कर रहे है।

Share.
Leave A Reply