Tuesday, September 16


 रीवा। रीवा में पर्यटन की गति बढ़ाने की मांग लंबे समय से उठा रहे पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा है कि पर्यटन के नक्शे में रीवा को शामिल किया गया है। यह एक शुरुआत है, अब यहां पर देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया ट्रेवल मार्ट द्वारा बनारस में तीन दिवसीय टूर एंड ट्रेवल्स एग्जिबिशन लगाया गया है। जहां पर मध्यप्रदेश के पर्यटन नक्शे में रीवा को शामिल किया गया है।

मुकुंदपुर ह्वाइट टाइगर सफारी और मैहर के शारदा मंदिर को भी शामिल किया गया है। सीधी जिले के मझौली के पास स्थित परसिली को भी इसमें स्थान मिला है। यहां नदी के किनारे आकर्षक डिजाइन में रेस्टहाउस भी पर्यटकों का आकर्षण होता है।

white tiger

सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले ही इंडियन एसोसिएशन आफ टूर आपरेटर्स की टीम रीवा आए थे, जिसने भी यहां पर पर्यटन की संभावनाओं को माना है और अपने नक्शे में रीवा को शामिल किए जाने की बात कही है।

Share.
Leave A Reply