Saturday, July 19

nविराट कोहली क्रिकेट की दुनिया का ऐसा चर्चित नाम है जिसने अपने लिए न केवल कई रिकॉर्ड जोड़े बल्कि देश की टीम को दुनिया की बड़ी टीमों के सामने स्थापित किए रखने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस क्रिकेटर ने कई मैच अपने दम पर जीता कर टीम इंडिया का नाम रोशन किया है।

nn

5 नवंबर 2022 को विराट कोहली का 34वां जन्मदिन है। इस दिन को उनके फैंस यादगार बनाने के लिए सोशल मीडिया के साथ ही जगह-जगह अपने तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन कर बधाई संदेश दे रहे हैं। विराट कोहली ने करीब एक दशक से अधिक समय के महत्वपूर्ण कैरियर में कई यादगार पारियां खेली हैं । इनमें से उनकी सबसे महत्वपूर्ण पारी वर्ष 2012 में मानी जाती है। कई बार इसका उल्लेख कोहली खुद कर चुके हैं कि उस पारी को जीवन भर याद रखेंगे।

nn

n बात वर्ष 2012 के एशिया कप की है जब 18 मार्च 2012 को मीरपुर स्टेडियम में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से चल रहा था । उस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 330 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। बड़ा टारगेट होने की वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी दबाव में थे। पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आउट हो गए यह भारत के लिए बड़ा झटका था । इसके बाद विराट कोहली मैदान में आए और सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर मैच को संभाला। इस मैच में कोहली ने 148 गेंदों पर 183 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 22 चौके और एक छक्का शामिल था। असंभव लग रहे लक्ष्य को कोहली की पारी की वजह से टीम इंडिया ने 48 ओवर में ही टारगेट पूरा करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया ।

nn

Kohli

nn

कोहली ने अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि यह उनकी न केवल सर्वाधिक रनों की पारी रही है बल्कि पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंदी टीम को हराने में मुश्किल वक्त में खेली गई पारी रही है । इसके अलावा भी अन्य कई ऐसे अवसर आए हैं जब कोहली ने खुद के दम पर मैच जिताए , चाहे वह एकदिवसीय मैच हो या टेस्ट मैच अथवा टी20 के मैच , सभी में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

Share.
Leave A Reply