Sunday, July 20

UP Police Paper ReExam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने यूपी पुलिस सिपाही भरी परीक्षा को रद्द करने का ऐलान किए है। इसके साथ ही, यह बता भी सामने आ रही है कि 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। बता दें कि पेपर लीक कराने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अब तक कई लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
..
6 महीने के अंदर होगी दोबारा परीक्षा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा,” पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने तथा आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

Share.
Leave A Reply