रीवा। रीवा से प्रयागराज मार्ग के बीच में सोहागी घाटी में एक बार फिर सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें सीमेंट सीट लेकर जा रहा एक ट्रक आटो के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के भंवरा गांव से आटो में सवार होकर लोग गंगा स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।

वापस लौटते समय नेशनल हाइवे में सोहागी पहाड़ पर रीवा की ओर से जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर आटो के ऊपर ही पलट गया। आटो में सवार श्रद्धालुओं में चार की मौके पर ही मौत हो गई। तीन ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। इस घटना में सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीन गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालु एक ही परिवार के बताए गए हैं जो गंगा स्नान करने के बाद वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे।


इनकी हुई मौत–

इस सड़क दुर्घटना में रामजीत जायसवाल(38), पिंकी जायसवाल पत्नी रामजीत जायसवाल (35), अंबिका पिता रामजीत जायसवाल (9), हीरालाल जायसवाल पिता शोभनाथ (65) उक्त सभी निवासी भमरा थाना शाहपुर जिला मऊगंज, अरविंद जायसवाल पिता वरुण जायसवाल (5), मानवी पुत्री वरुण जायसवाल (7) निवासी बेहरी(देवतालाब) जिला मऊगंज, सौरभ पिता प्रवीण जायसवाल (11) निवासी उमरी जिला मऊगंज आदि की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में घायल हुए रविता पति वरुण जायसवाल उम्र (35) निवासी बहेरी, प्रियांशु पिता रामजीत जायसवाल (6) एवं अदिति पता रामजीत जायसवाल (4) निवासी भमरा जिला मऊगंज को उपचार के लिए रीवा के संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share.
Leave A Reply