Madhya Pradesh Tourism
रीवा। प्रदेश में पहली बार आयोजित किए गए रीजनल टूरिज्म कांक्लेव में विंध्य क्षेत्र के पर्यटन स्थलों के लिए बड़ी संख्या में निवेशकों ने रुचि दिखाई है। इस कॉन्क्लेव में निवेशकों ने 2710 करोड़ रुपए से अधिक की पर्यटन परियोजनाओं में निवेश की इच्छा जताई है, जो आने वाले वर्षों में इन क्षेत्रों की आर्थिक और पर्यटन संबंधी तस्वीर को पूरी तरह बदल सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित इस सम्मेलन में सरकार के कई मंत्रियों के साथ अन्य लोग भी शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल निवेश नहीं, बल्कि रीवा सहित विंध्य क्षेत्र की सामाजिक व आर्थिक समृद्धि की ओर उठाया गया एक बड़ा कदम है। इस अंचल में प्रकृति का उपहार मिला हुआ है, जिसे अब हम पर्यटन से जोड़ रहे हैं। आने वाले समय में इस क्षेत्र में पर्यटन बड़े रोजगार का जरिया बनेगा। उन्होंने कहा कि यह निवेश रीवा-शहडोल संभागों की प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और स्थानीय रोजगार को नई दिशा देगा। इन परियोजनाओं से हज़ारों युवाओं को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। साथ ही क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से उभरेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि सरकार निवेशकों को हरसंभव सहायता, नीति समर्थन, और तेज स्वीकृति प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी, जिससे परियोजनाओं को समय पर क्रियान्वित किया जा सके।
—
ग्वालियर और इंदौर में भी ऐसे कांक्लेव होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा से रीजनल टूरिज्म कांक्लेव की शुरुआत हो रही है। आने वाले समय में ग्वालियर और इंदौर में भी ऐसे ही रीजनल कांक्लेव होंगे। इसके बाद भोपाल में अक्टूबर में बड़ा कांक्लेव होगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इंडस्ट्री कांक्लेव भी होंगे, उनमें भी पर्यटन क्षेत्र में विकास की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।
—-
प्रमुख निवेश प्रस्ताव
– फ्लाईओला के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीराम ओला ने 700 करोड़ के सबसे बड़े निवेश की घोषणा की। यह निवेश क्षेत्र में एविएशन, हेलीकॉप्टर सेवा व टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में उपयोग होगा।
– आरसीआरसीपीएम और विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया।
– अमित दिग्विजय सिंह ने 1500 करोड़ के मेगा टूरिज्म प्रोजेक्ट में रुचि जताई।
– समदडिय़ा बिल्डर्स के एमडी अजीत समदडिय़ा ने 300 करोड़ के प्रस्ताव दिए।
– जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़ और गौरव प्रताप सिंह व पुष्पराज सिंह ने 100-100 करोड़ के प्रस्ताव पेश किए।
– राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस के एमडी मानवेंद्र सिंह शेखावत ने 100 करोड़ की हेरिटेज प्रॉपर्टी विकसित करने की योजना बताई।
– अन्य निवेशकों में अनिल अग्रवाल (150 करोड़), अनुज ङ्क्षसह व विजय तिवारी (80 करोड़), सिद्धार्थ सिंह तोमर (15 करोड़), वैभव सिंह कौरव (10 करोड़), कैलाश फुलवानी (15 करोड़) शामिल रहे।
———–
ललित ग्रुप चित्रकूट में बड़ा होटल बनाएगा
टूरिज्म कांक्लेव में होटल ललित ग्रुप की चेयरपर्सन ज्योत्सना सूरी भी शामिल हुईं। उन्होंने विंध्य क्षेत्र को देश का आकर्षक और प्रकृति का उपहार बताते हुए कहा है कि चित्रकूट के पास वह अपने गु्रप का नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगी। जल्द ही इस संबंध में निर्धारित प्रक्रिया पूरी की जाएगी।