Sunday, July 20

 

रीवा। आपको हिन्दी फिल्म टायलेट एक प्रेमकथा  याद होगी, जिसमें फिल्म की नायिका अपने पति का घर इसलिए छोड़ देती है क्योंकि ससुराल में शौचालय नहीं था। ऐसा ही मामला रीवा जिले में सामने आया है। ससुराल में शौचालय नहीं होने पर दुल्हन ने पति का घर छोड़ दिया है। दो माह से वह मायके में है और पति शौचालय बनवाने के लिए भटक रहा है।

चाकघाट थाना क्षेत्र के अमांव के प्रदीप मिश्रा की शादी रोशनी मिश्रा के साथ हुई थी। शादी के बाद दुल्हन ससुराल आई तो वहां शौचालय नहीं होने से उसको परेशानी लगी। कुछ दिन तो दुल्हन ने किसी तरह अर्जेस्ट किया लेकिन घर में बगैर शौचालय के गृहस्थी की गाड़ी अधिक दिनों तक नहीं चल पाई। मायके जाने के बाद महिला ने अब ससुराल आने से इंकार कर दिया है। उसने पति से ससुराल में शौचालय बनवाने की शर्त रख दी है। दो माह से वह मायके में है।


टायलेट एक प्रेमकथा——

युवक शौचालय बनवाने कार्यालयों के काट रहा चक्कर

पीडि़त प्रदीप मिश्रा को पंचायत की ओर से समग्र स्वच्छता अभियान का लाभ नहीं मिला है, जिससे कि घर में शौचालय बन सके। युवक शौचालय बनवाने के लिए पंचायत, जनपद पंचायत के चक्कर काट रहा है। उसने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है और अभी उसकी स्थिति ऐसी नहीं कि शौचालय बनवा सके। इसलिए कई जगह कार्यालयों में आवेदन दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो थक-हार कर अब थाने में आवेदन दिया है। पीडि़त ने थाना प्रभारी से घर में शौचालय बनवाने की मांग की है। मामला सामने आने के बाद पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अमांव के सचिव विनय तिवारी ने सफाई दी कि युवक के घर में अभी शौचालय नहीं बना है लेकिन शौचालय निर्माण प्रक्रिया में है। जल्द उसको योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

——————

युवक चाकघाट थाने आया था, जिसने आवेदन देकर शौचालय की समस्या घर में बताई है। युवक के आवेदन को लेकर संबंधित विभाग को भेजकर उसकी समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

उदित मिश्रा, एसडीओपी त्योंथर

————————–

मामला आज संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी कि युवक को शौचालय का लाभ क्यों नहीं मिला है? आखिर किन कारणों से वह योजना से वंचित रह गया। पीडि़त की समस्या को जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

राहुल पाण्डेय, जनपद पंचायत सीईओ त्योंथर रीवा 

———————-

Share.
Leave A Reply