Tuesday, December 23

रीवा। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य कमलेश्वर पटेल ने पत्रकारवार्ता कर भाजपा के नेताओं द्वारा देश के सैनिकों और उनके परिवार के लिए दिए जा रहे बयानों पर आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिक देश की रक्षा के लिए सीमा पर दुष्मन देश की गोली खा रहे हैं और इधर सैनिक एवं उनका परिवार भाजपा नेताओं की गाली खा रहा है।

पटेल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पूरा देश एकजुट था, तब भाजपा नेताओं ने सेना को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की। पहले मंत्री विजय शाह फिर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य नेताओं ने लगातार सेना को अपमानित करने का काम किया है। मंत्री विजय शाह के बयान को सुप्रीम कोर्ट ने ‘गटर की बदबूÓ से तुलना की, फिर भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक ओर प्रधानमंत्री कहते हैं कि उनकी रगों में गरम सिंदूर दौड़ता है, ऐसी बयानबाजी पर यह ठंडा क्यों हो रहा है इस पर तो देश सवाल पूछेगा ही।

कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक विजय शाह सहित अन्य बदजुबानी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई नहीं होती तब तक कांग्रेस सवाल पूछेगी और सदन से सड़क तक प्रदर्शन भी होंगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, विधायक अभय मिश्रा, महापौर अजय मिश्रा, लखनलाल खंडेलवाल, सज्जन पटेल, वसीमराजा, विनोद शर्मा, कुंवर सिंह, रामकीर्ति शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply