मंडला। निवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खिन्हा के पोषक ग्राम मुकास में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें खेत में काम कर रहे 20 वर्षीय ट्रैक्टर चालक रवि प्रकाश उईके पिता शमशेर सिंह की मौत हो गई। यह पूरा हादसा पास में खड़े एक युवक के मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कैद हुआ हादसा : वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर खेत की गीली मिट्टी में फंस जाता है। चालक रवि ट्रैक्टर को बाहर निकालने की भरसक कोशिश करता है. पहले कल्टीवेटर खोलता है, फिर कैचविल में लकड़ी डालता है।
इसी दौरान ट्रैक्टर असंतुलित होकर अचानक खड़ा हो जाता है और पलट जाता है। रवि इसके नीचे दब जाता है। वीडियो बनाने वाला युवक खेत में किसानों की मेहनत पर एक वीडियो रील बना रहा था, लेकिन वह रील अब एक दर्दनाक साक्ष्य में बदल गई है।
घटना के समय खेत मालिक बारे लाल और कुछ ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने चालक को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रवि की मौके पर ही मौत हो गई।
– पुलिस मौके पर पहुंची, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही निवास पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा एवं जांच शुरू की। पोस्टमार्टम निवास में शुक्रवार को किया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में शोक की लहर: 20 वर्षीय रवि की अचानक मौत से गांव में गहरा शोक है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और सहायता देने की मांग की है। यह घटना न सिर्फ एक दुखद दुर्घटना है, बल्कि यह सवाल भी उठाती है कि किसानों और ट्रैक्टर चालकों के लिए सुरक्षा गाइडलाइंस और प्रशिक्षण की कितनी सख्त जरूरत है। खेतों में काम करते समय यदि उचित सुरक्षा और सावधानी न बरती जाए, तो ऐसी घटनाएं दोहराई जा सकती हैं।