Monday, December 29

रीवा। मऊगंज जिले के भ्रष्टाचार को लेकर कलेक्टर सहित पूरे सिस्टम के खिलाफ अभियान चला रहे शिक्षक मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने अपना मौन व्रत तोड़ दिया है। मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को गडऱा गांव में हुई हिंसा की वजह से हटाए जाने के बाद शिक्षक मुद्रिका प्रसाद रीवा पहुंचे और मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित संभागायुक्त को ज्ञापन देकर अपना संकल्प स्थगित करने की सूचना दी। इस दौरान मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि वह मऊगंज जिले के अमोखर गांव में शासकीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। कुछ समय पहले एक रिटायर्ड शिक्षक से बाबू करीब छह लाख रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था। इतनी बड़ी रकम बाबू नहीं ले सकता। उसे हटाने की मांग उठाई तो कलेक्टर ने पहले से अच्छे स्थान पर पोस्टिंग दे दी और कोई कार्रवाई नहीं की। इस कारण इसमें कलेक्टर की संलिप्तता का आरोप लगाया था। इसका ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया था। साथ ही संकल्प लिया था कि बीते 26 फरवरी 2025 से छह अप्रेल 2025 तक मौन धारण करेंगे। इसी बीच अब मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को हटा दिया गया है, तो अपना मौन व्रत तोड़ दिया है।

 

Share.
Leave A Reply