छतरपुर। छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना अंतर्गत रनमऊ गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की महज सात दिनों के भीतर सांप के डसने से मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में मातम छा गया है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
बीती रात गांव के 8 वर्षीय आर्यन पुत्र लखन प्रसाद बिस्तर पर सो रहा था, तभी एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे तत्काल लवकुशनगर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, जब उन्होंने बिस्तर की जांच की, तो उसमें मृत सांप भी मिला।
चौंकाने वाली बात यह है कि इसी बिस्तर पर, ठीक सात दिन पहले आर्यन की बड़ी बहन पिंकी (16 वर्ष) भी सोते समय सांप का शिकार बन गई थी। परिजनों ने उसे भी तत्काल अस्पताल पहुँचाया था, पर तमाम प्रयासों के बाद उसकी जान नहीं बच सकी।
एक ही परिवार में, एक ही जगह, और एक ही कारण से दो बच्चों की मौत ने पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है। लखन प्रसाद का परिवार पूरी तरह टूट चुका है। परिजनों की चीखें और मातमी माहौल देखकर गांव का हर व्यक्ति व्यथित है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सांपों के बढ़ते खतरे को लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोग बोले— “कभी नहीं देखी ऐसी त्रासदी”
गांव के बुजुर्गों का कहना है कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र में ऐसा दुखद हादसा नहीं देखा, जिसमें एक ही परिवार ने इतने कम समय में दो मासूमों को इस तरह खो दिया हो।