रीवा। शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति से जुड़ा बड़ा फर्जीबाड़ा सामने आया है। एक ऐसी शिक्षिका के नाम पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है जो शिक्षा विभाग में कभी नौकरी में रही ही नहीं। कूटरचित दस्तावेज केवल शिक्षिका की नौकरी तक के ही नहीं बल्कि आवेदक के स्थाई पते के भी लगाए गए। इसके बावजूद बिना किसी तथ्य की जांच कराए नौकरी दे दी गई।
जब करीब महीने भर की सेवा पूरी हो गई तो संबंधित ने वेतन मांगा तो दस्तावेजों की जांच शुरू हुई पता चला कि सबकुछ फर्जी है। इसके बाद से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो जांच शुरू कराई गई है। अब जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कमेटी गठित कर दी है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है। इसके पहले ही अनुकंपा नियुक्ति को जिला शिक्षा अधिकारी ने निरस्त कर दिया है।
बीते 11 अप्रेल 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी हुआ था। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला ढेरा(मऊगंज) में पदस्थ रही सहायक शिक्षक बेलाकली कोल की 16 मई 2023 को मौत होने के बाद पुत्र बृजेश कुमार कोल को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का उल्लेख किया गया था। यह नियुक्ति गंगेव विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोड़ौरी में भृत्य के पद पर की गई थी।
बृजेश को जोड़ौरी में 17 अप्रेल को ज्वाइन भी करा लिया गया। संबंधित ने जब अप्रेल महीने में किए गए कार्यों की वेतन मांगी तो जोड़ौरी प्राचार्य ने दस्तावेजों का परीक्षण शुरू कराया। मामला संदिग्ध लगा तो जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया। जहां से योजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा, प्राचार्य सिरमौर शिवप्रसाद साकेत एवं प्राचार्य चरैया(हनुमना) शैलेन्द्र मिश्रा की टीम गठित कर जांच के लिए कहा गया है।
—21 बिन्दुओं की चेकलिस्ट फिर भी काल्पनिक को नियुक्ति
अनुकंपा नियुक्ति देने की प्रक्रिया में 21 बिन्दुओं की चेक लिस्ट होती है। हर बिन्दु के आधार पर दस्तावेजों का परीक्षण कराया जाता है। इसमें मृतक कर्मचारी के पूरे ब्यौरे के साथ ही आवेदक को कई तरह के शपथ पत्र भी देने होते हैं। इन सबके बावजूद ऐसी कर्मचारी के नाम पर अनुकंपा नियुक्ति दे दी, जो विभाग में कभी पदस्थ ही नहीं रही। इतना ही नहीं आवेदक ने जो पता बताया वह भी काल्पनिक निकला है। इतने बड़े फर्जीबाड़े के बावजूद हुई नियुक्ति में विभाग के ही कई लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है।
————–
ऐसे फर्जी निकला दावा
1-दावा– ढेरा(मऊगंज) संकुल के प्राथमिक शाला ढेरा में बेलाकली कोल सहायक शिक्षक की सेवाकाल के दौरान 16 मई 2023 को मौत हो गई।
जवाब–सीएम राइज स्कूल ढेरा के संकुल प्राचार्य ने कहा है कि बेलाकली कोल संकुल क्षेत्र में कभी पदस्थ ही नहीं रही। इस कारण उनकी मौत या अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भी नहीं भेजा गया है।
2-दावा– ग्राम पंचायत परसिया(त्योंथर) का निवासी।
जवाब— ग्राम पंचायत परसिया के सरपंच ने कहा है कि सजरा खानदान में जो सील और हस्ताक्षर हैं वह उनके नहीं हैं। गवाह भी फर्जी हैं। यह भी कहा कि बेनीतारा गांव में बेलाकली(52) पत्नी शिवचरण कोल(55) निवासरत हैं। दोनों जीवित हैं और मजदूरी करते हैं। इनका पुत्र बृजेश कोल(28) है।
—
3-दावा– शिक्षिका बेलाकली कोल ने 12 वर्ष सेवा पूरी कर पिपराही में पदस्थ रहते क्रमोन्नति पाई।
जवाब– हनुमना के बीईओ ने कहा है कि जिस सरल क्रमांक में बेलाकली कोल के नाम का उल्लेख कर पिपराही में पदस्थ होने की बात कही गई है उसमें पांती स्कूल में रामलखन कोल पदस्थ रहे हैं। बेलाकली कहीं पदस्थ नहीं रही।
—————- –