The groom went to jail before the wedding, the bride sat with mehndi on : सेहरा बांधकर दुल्हनिया लाने निकले दूल्हे की राह में पुलिस आ खड़ी हुई। मामला हनुमना थाना क्षेत्र का है, जहां बलात्कार के आरोपी को शादी के दिन ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
रघुनाथगढ़ निवासी देवेन्द्र कुमार साकेत (25) पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने कई बार संबंध बनाए और बाद में किसी और से विवाह की तैयारी करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। उसी शाम आरोपी दूल्हा सेहरा बांधकर बारात लेकर निकला ही था कि रास्ते में पुलिस ने वाहन रोक लिया। पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। दूल्हे की गिरफ्तारी से बारात घर तक भी नहीं पहुंच सकी। दुल्हन और उसके परिजन, जो शादी की पूरी तैयारियों में जुटे थे, खबर सुनते ही स्तब्ध रह गए। सोमवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
————————————
युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था। वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। बाद में दूसरी जगह शादी कर रहा था। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। रविवार को आरोपी की बारात जा रही थी, घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अनिल कांकड़े, थाना प्रभारी हनुमना