रीवा। हवाई सेवा के हो रहे विस्तार के बीच मंगलवार का दिन रीवा सहित पूरे विंध्य के लिए शुभ रहा। पहली बार यहां एटीआर-७२ विमान की सफल लैंडिंग कराई गई। बड़े विमानों की सेवाएं प्रारंभ करने से पहले तकनीकी परीक्षण के लिए एयर इंडिया का विमान जबलपुर से रीवा पहुंचा। दोपहर 1.15 बजे विमान की लैंडिंग कराई गई है और यहां से करीब 25 मिनट के बाद 1.40 बजे जबलपुर के लिए उड़ान भरी। यहां एयरपोर्ट के तकनीकी पहलुओं की जांच करने के बाद विमान के साथ अधिकारी भी रवाना हो गए। इसके साथ ही अब एटीआर-72 विमानों के उड़ान का रास्ता भी साफ हो गया है।
परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर डीजीसीए की अनुमति जल्द ही मिलने की संभावना है। इसके बाद रीवा से ७२ सीटर विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी। कुछ दिन पहले ही एयरपोर्ट अथारिटी के भी अधिकारी आए थे और उनकी ओर से भी तकनीकी परीक्षण किया गया था। रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान प्रस्तावित है। अब अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर के प्रथम सप्ताह के बाद रीवा से बड़े विमानों की नियमित उड़ान शुरू हो जाएगी। रीवा से दिल्ली के बीच अभी सप्ताह में तीन दिन प्लेन चलाने का प्रस्ताव है।
बाद में यात्रियों की संख्या के आधार पर इसके दिन बढ़ाए जाएंगे। वहीं इंदौर के लिए प्रस्तावित प्लेन जनवरी महीने से चलने की उम्मीद है। ट्रायल के लिए एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एटीआर 72 जैसे उतरा परिसर एवं उसके आसपास मौजूद लोग धूम उठे। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने फोटो और वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया पर इस शुरुआत का जमकर स्वागत किया जा रहा है।
—-

एयरपोर्ट में विमान उतारने वाले राघव का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
विंध्य क्षेत्र में बड़े विमान के उड़ान भरने का मार्ग प्रशस्त होने पर लोग उत्साहित हैं। रीवा शहर के निवासी राघव मिश्रा के नेतृत्व में ही एयरपोर्ट के ट्रायल के लिए एटीआर 72 उतारा गया। शहर के युवा को नई शुरुआत करने का अवसर मिलने पर उनके रिश्तेदारों और मित्रों ने एयरपोर्ट पहुंचकर स्वागत किया। इस दौरान निपनिया में रहने वाली उनकी मौसी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची और इस उपलब्धि पर वह भी खुशी के मारे भावुक हो गईं। लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान राघव के साथ लोगों ने सेल्फी भी ली। परिचितों की मौजूदगी की सूचना पर राघव एयरपोर्ट परिसर के मुख्य द्वार के बाहर भी आए लोगों से मुलाकात की। एयरपोर्ट के भीतर प्रवेश के लिए तमाम तरह की जांच एवं प्रक्रियाओं से गुजरना होता है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट के बाहर भी नजारा देखने के लिए जुटे थे। इस बीच जैसे ही एयरपोर्ट पर विमान लेकर राघव की टीम उतरी लोगों ने दूर से ही हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
—
मन भावुक है, नि:शब्द हूं : राघव
अपने ही शहर में एयरपोर्ट के ट्रायल का अवसर मिलने पर राघव मिश्रा ने बताया कि इसी शहर में पला-बढ़ा और नई शुरुआत का अवसर मिलने पर मन भावुकता से भरा है। नि:शब्द हूं कि कैसे शुक्रिया अदा करूं। उन्होंने कहा कि इस तरह के ट्रायल के लिए एक निर्धारित प्रोटाकाल होता है, उसके तहत नियमों का पालन करते हुए सफल लैंडिंग कराई गई है। अब आगे की प्रक्रिया सरकार के स्तर पर होगी कि इस एयरपोर्ट से कहां-कहां के लिए कनेक्टिविटी दी जाएगी।





