रीवा. शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी वादा तोड़कर मुंबई में छिपा था, जिसको पुलिस टीम पकड़कर वापस ले आई है। बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती से आरोपी ने दुष्कर्म किया था। आरोपी ने उक्त युवती को शादी का झांसा दिया था और लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
बाद में शादी का वादा तोड़कर मुंबई भाग गया और उसने युवती का नंबर ब्लॉक कर दिया। पीडि़ता ने अगस्त में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। साइबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर पुलिस टीम मुंबई पहुंची, जहां एक कंपनी में काम करते हुए वह मिल गया। उसे पकड़कर पुलिस वापस रीवा ले आई। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।




