रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र के बेला गांव में एक घर में घुसकर किशोरी की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। सनकी युवक ने घर के भीतर परिवार के सामने पहले किशोरी का गला दबाया फिर खलबट्टे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे लड़की अचेत होकर वहीं गिर गई। जब तक परिवार के लोग आरोपी को पकडऩे का प्रयास करते तब तक वह भाग निकला। गंभीर हालत में किशोरी को गंगेव अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी भी एक पेड़ पर मृत हालत में लटकता हुआ पाया गया है।
मृतिका संध्या के दादा रामलाल वर्मा ने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य घर के पास ही काम कर रहे थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला छोटेलाल कोल (30) आया और अन्य कई बच्चियां भी खेल रही थी। उसमें से एक का गला दबाने लगा तो वह चिल्लाई। हल्ला सुनकर जब तक वह पहुंचे तो आरोपी ने सिलबट्टे से सिर पर हमला कर दिया। उन्हें देखते ही वह भाग गया। इस की जानकारी अन्य लोगों को दी और उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया है।
———————–
उधारी नहीं देने के चलते वारदात का आरोप
मृतिका किशोरी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर पर ही वह उनकी किराने की दुकान है। जहां आरोपी छोटेलाल अक्सर आता-जाता रहता था। वह लगातार उधारी ले रहा था, इस कारण मना कर दिया था। इसी के चलते वह घर में जब बड़े सदस्य नहीं थे तब आया और उधारी मांगने लगा। जब किशोरी ने मना किया तो हमला कर दिया।
————————
आरोपी के परिजनों ने भी जांच की उठाई मांग
आरोपी छोटेलाल का भी घटना के कुछ ही देर बाद शव पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया है। जिसके चलते उसके परिजनों ने भी पुलिस को शिकायत दी है और कहा है कि इसकी पूरी जांच की जाए। उस परिवार ने भी हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। दोनों परिवारों की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
————————-
एक किशोरी की हत्या की जानकारी परिजनों ने दी थी। जिस युवक को आरोपी बताया था उसका भी शव पेड़ पर लटकता मिला है। जिसमे प्रथम दृष्टया आत्महत्या माना जा रहा है। दोनों परिवारों की ओर से दी गई शिकायत पर जांच की जा रही है।
उमेश प्रजापति, एसडीओपी मनगवां