Madhya Prades Shivpuri: शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में अंधविश्वास और तांत्रिक क्रियाओं के नाम पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के कथित तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने झाड़-फूंक के नाम पर छह माह के मासूम बच्चे को आग के ऊपर उल्टा लटका दिया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह झुलस गया और उसकी दोनों आंखों की रोशनी जाने का खतरा मंडरा रहा है।मामले में बच्चे के माता-पिता आरोपी को बचाने का प्रयास कर रहे थे, उनका कहना था कि बच्चा चाय बनाने दौरान आग की चपेट में आ गया था। लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ ने गांव के कोटवार जनवेद परिहार को फरियादी बनाकर मामला दर्ज कराया। कोटवार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना 13 मार्च की दोपहर 2 बजे की है, जब बच्चे की मां राजवती अपने बीमार बेटे मयंक को झाड़-फूंक के लिए रघुवीर धाकड़ के पास ले गई थी।
तांत्रिक रघुवीर धाकड़ ने झाड़-फूंक के दौरान बच्चे के दोनों पैर पकड़कर उसे उल्टा कर दिया और आग के ऊपर लटका दिया। आग की लपटों के कारण बच्चे का चेहरा बुरी तरह जल गया और उसकी आंखों में धुआं भर गया, जिससे उसकी दृष्टि को गंभीर नुकसान पहुंचा। घटना के तुरंत बाद बच्चे की मां उसे शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका इलाज जारी है।
डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर की कड़ी कार्रवाई की मांग
बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने बताया था कि बच्चे की दोनों आंखों का कॉर्निया झुलस गया है, जिससे उसकी दृष्टि जाने का खतरा बना हुआ है।
डॉक्टर गिरीश ने कहा था कि “बच्चे की आंखों की रोशनी लौटेगी या नहीं, यह अगले 72 घंटे में स्पष्ट होगा। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। ऐसी अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
इस मामले में कोलारस एसडीओपी विजय सिंह यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आग और धुंए में बच्चे को उल्टा लटकाने वाले तांत्रिक रघुवीर धाकड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं।