Browsing: The minister entered the sports field wearing a sari and placed her bet in Kabaddi

मंत्री, सांसद, विधायक और कलेक्टर ने कबड्डी खेलकर बढ़ाया खिलाडिय़ों का उत्साह सांसद खेल महोत्सव : पांच खेल प्रतिस्पर्धाओ का आयोजन --------------------------- सिंगरौली। अम्बेडकर स्टेडियम एनटीपीसी विंध्यनगर परिसर में रविवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का पहला दिन उस समय खास बन गया जब मंच पर बैठे जनप्रतिनिधि खुद मैदान में उतर आए। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, राज्यमंत्री राधा सिंह, विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम और कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कुछ देर कबड्डी खेलकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की इस सहभागिता ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। राज्यमंत्री राधा सिंह ने कबड्डी मुकाबले में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सांसद ने बताया कि यह खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा का हिस्सा है। महोत्सव 21 सितंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। इसमें पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। पहले दिन अर्चरी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, एनटीपीसी के मानव संसाधन प्रमुख राकेश अरोड़ा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में कोच सम्मी तिवारी, राजेन्द्र बैस, असगर अली, लवकुश तिवारी और सुखचैन शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई।

सिंगरौली। अम्बेडकर स्टेडियम एनटीपीसी विंध्यनगर परिसर में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। महोत्सव का पहला दिन उस समय खास बन गया जब मंच पर बैठे…