Browsing: Former cricketer’s father gave a big statement on Virat Kohli’s retirement

Virat Kohli Test Retirement:  भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। अब इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा, दोनों के संन्यास को 'जल्दबाज़ी' करार दिया है। योगराज सिंह ने कहा, "विराट कोहली को अभी टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए था। उनमें अभी तीन-चार साल का क्रिकेट बाकी था।" उन्होंने इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा कि फिटनेस के दम पर खिलाड़ी 50 साल तक भी खेल सकता है। उन्होंने रोहित शर्मा के संन्यास पर भी निराशा जताई और कहा कि “ऐसे खिलाड़ी सदियों में बनते हैं।” योगराज सिंह ने सुझाव दिया कि कोहली और रोहित को युवा खिलाड़ियों, खासतौर पर नए कप्तान बनने जा रहे शुभमन गिल को अनुभव देना चाहिए था। उन्होंने कहा, "जैसे एक बाप अपनी विरासत बेटे को सौंपता है, वैसे ही इन्हें टीम को तैयार करके जाना था।" उन्होंने यह भी कहा कि कोहली की फिटनेस अद्भुत है और उन्हें 40-42 साल की उम्र तक खेलना चाहिए था। "खिलाड़ी कभी बूढ़ा नहीं होता। खिलाड़ी हमेशा खिलाड़ी ही रहता है।" योगराज सिंह ने युवराज सिंह के समय को भी याद करते हुए कहा कि उन्हें भी संन्यास नहीं लेना चाहिए था। हालांकि उन्होंने माना कि संन्यास व्यक्तिगत निर्णय है और उन्होंने इस फैसले का सम्मान करते हुए कहा, "यह दोनों का निजी निर्णय है, इसलिए उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन मेरा व्यक्तिगत मत है कि यह निर्णय थोड़ा जल्द लिया गया।" अंत में उन्होंने कोहली और रोहित की तारीफ करते हुए कहा, "वे दोनों बेहतरीन खिलाड़ी थे, उन्हें खेलते देखना हमेशा गर्व की बात रही, लेकिन हर अच्छी चीज का एक अंत होता है।"

Virat Kohli Test Retirement:  भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी…