Wednesday, July 16

Supreme Court strict on Sohagi Pahad road accidents, sought report from Madhya Pradesh government
 रीवा | नेशनल हाईवे 30 पर स्थित सोहागी पहाड़ में हो रहे लगातार सड़क हादसों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति ने मध्यप्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है। समिति ने प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भेजकर इन हादसों को लेकर गहरी चिंता जताई है और हादसों की जाँच के साथ-साथ भविष्य की रोकथाम पर विस्तृत जानकारी मांगी है।

– एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत से बढ़ी चिंता
5 जून 2025 को हुए दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ऑटो पर पलट गया था, जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना ने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर चिंता को और गहरा कर दिया। भाजपा नेता गौरव तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट समिति को पत्र भेजकर इस क्षेत्र में सुरक्षा उपायों की मांग उठाई थी।

 सुप्रीम कोर्ट समिति का पत्र
समिति के सचिव संजय मित्तल ने मुख्य सचिव को भेजे गए पत्र में कहा है कि सोहागी पहाड़ पर सड़क सुरक्षा उपायों की भारी कमी है। ओवरस्पीडिंग और ओवरलोडिंग जैसी लापरवाहियाँ हादसों का मुख्य कारण बन रही हैं। राज्य सरकार हादसों की जांच रिपोर्ट सौंपे। भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी भी दी जाए।

– पुलिस की नई पहल: ‘ब्लैक स्पॉट रिडक्शन अभियान’
रीवा पुलिस ने इन हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है:
ब्लैक स्पॉट (अत्यधिक दुर्घटनाओं वाले स्थान) को चिह्नित किया गया है। इन स्थानों पर दुर्घटनाग्रस्त डेमो वाहन रखवाए गए हैं, जिससे गुजरने वाले ड्राइवर को यह दृश्य देखकर सावधानी से वाहन चलाने की चेतावनी मिलती है।

– पिछले 10 वर्षों का डेटा बना आधार
यह अभियान पिछले 10 वर्षों के एक्सीडेंट डेटा पर आधारित है। संवेदनशील मोड़ों, ढलानों और ओवरटेकिंग जोनों की पहचान कर सड़क इंजीनियरिंग सुधार किए जा रहे हैं।

Share.
Leave A Reply