Raja Raghuvanshi murder case wife Sonam raghuvanshi : मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के राजा रघुवंशी के लापता होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से पकड़ा। इस मामले में सोनम रघुवंशी के अलावा तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसके साथ कुल गिरफ्तारियों की संख्या चार हो गई है।
मेघालय के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। डीजीपी ने दावा किया है कि राजा रघुवंशी की हत्या में कथित तौर पर उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शामिल थीं। उन्होंने बताया कि सोनम ने अपने पति की हत्या करवाने के लिए भाड़े के हत्यारों को बुलाया था।
इस हाई-प्रोफाइल मामले ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी, जब इंदौर का यह जोड़ा मेघालय में अपने हनीमून के दौरान लापता हो गया था। पुलिस अब इस हत्याकांड के पीछे के मकसद और इसमें शामिल सभी लोगों की भूमिका की गहन जांच कर रही है। सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी और हत्या में उनकी कथित संलिप्तता ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है। आगे की जानकारी का इंतजार है क्योंकि पुलिस इस जटिल पहेली को सुलझाने का प्रयास कर रही है