रीवा। एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखने के लिए माकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें अचानक आग लगने की घटना पर साइरन बज उठा। देखते ही देखते पूरे परिसर के कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने का प्रयास किया। साथ ही आग लगने की घटना के दौरान रेस्क्यू करने का अभ्यास किया गया। इस दौरान नगर निगम और पुलिस थाने को भी सूचना दी गई थी। जहां से पहुंचे कर्मचारियों ने रेस्क्यू में समन्वय का प्रयास किया।

बताया गया है कि इस माकड्रिल के जरिए यह जांच की गई है कि सुरक्षा व्यवस्थाएं कैसी हैं। जिसमें सायरन और सूचना तंत्र कितनी जल्दी और प्रभावी रूप से कार्य करता है। आग लगने पर दमकल वाहन कितनी जल्दी पहुंचते हैं, और आग बुझाने की कार्रवाई कितनी प्रभावी है।

रेस्क्यू आपरेशन के दौरान घायलों को निकालना, प्राथमिक उपचार देना और एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया। एयरपोर्ट स्टाफ, सुरक्षा कर्मी और ग्राउंड स्टाफ की संकट के समय की कार्यक्षमता और अनुशासन। एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सुरक्षा एजेंसियों, मेडिकल टीम और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच तालमेल। फायर उपकरण, मेडिकल किट, स्ट्रेचर, आपातकालीन रोशनी आदि की जांच के साथ ही कैसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाता है या निकाला जाता है। इसको लेकर तैयारियों का परीक्षण किया गया।

Share.
Leave A Reply