Thursday, July 17

रीवा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत २२ मई को रीवा आएंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। वह शहर के निराला नगर स्थित सरस्वती स्कूल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे। रीवा में संघ प्रमुख का तीन दिनों का कार्यक्रम तैयार किया गया है। यहां संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे विशेष प्रथम वर्ग में वह हिस्सा लेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से व्यापक तैयारियां की गई हैं।

स्थानीय पुलिस बल के अलावा केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से भी इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की गई हैं। संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस विशेष वर्ग में 45 वर्ष से ऊपर के स्वयंसेवक शामिल होंगे। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों के करीब छह सौ लोगों के शामिल होने का अनुमान है। मोहन भागवत की मौजूदगी के समय पर निराला नगर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। साथ ही उनके आने और जाने वाले मार्ग का रूट भी डायवर्ट किया जाएगा। हालांकि अधिकृत रूप से उनके कार्यक्रम का प्रोटोकाल जारी नहीं किया गया है।
शहर में व्हीआईपी मूवमेंट के चलते रुट डायवर्ट रहेगा। यातायात पुलिस द्वारा व्हीआईपी आगमन को देखते हुए वाहनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया गया है। सिरमौर रोड़ से शहर तरफ आने वाली बसें रतहरा बाईपास व शार्किन रोड़ होकर आयेंगी। पुराना बस स्टैण्ड से सिरमौर रोड़ जाने वाली बसें लाडली लक्ष्मी रोड़ होकर निकलेंगी। इटौरा की ओर से आने वाली आटो जनता कालेज रोड़ से नये बस स्टैण्ड की तरफ जायेगी व शहर से इटौरा तरफ जाने वाली आटो बोदाबाग होकर जायेगी। पुराना बस स्टैण्ड से सतना मैहर जाने वाली बसें गोल पार्क होकर वडी पुल से एजी मोड़ निकलेगी। सेमरिया की ओर से आने वाली आटो व बसे करहिया मोड़ से गुप्ता पेट्रोल पंप के पास व अन्य व्यवसायिक वाहन बनकुईया मोड़ से करहिया तरफ डायवर्ट रहेंगे। नये बस स्टैण्ड की ओर से आने बाली आटो सिरमौर चौक फ्लाई ओवर के नीचे से अमहिया रोड़ होकर जायेंगे। नये बस स्टैण्ड से सतना, मैहर व जबलपुर जाने वाली बसें रतहरा बायपास होकर चोरहटा की ओर जायेंगी। सतना की ओर से आने वाले भारी वाहन बेला व प्रयागराज की ओर आने वाले भारी वाहन चोरहटा टोल प्लाजा के पास रोका जायेगा। निराला नगर गेट से सरस्वती स्कूल रोड में आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। व्हीव्हीआईपी के जाने पर यातायात व्यवस्था अवरुद्ध रहेगी। ऐसे में आनंद विहार व अन्य ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्री एक घंटे पूर्व ही रेलवे स्टेशन पहुंचने का प्रयास करें।

Share.
Leave A Reply