Tuesday, September 16

रीवा। शहर के उर्रहट मोहल्ले में रहने वाले शुभम शुक्ला ने भी यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह उनका चौथा प्रयास था। इसके पहले भी वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुके हैं लेकिन रैंक उनके मन के मुताबिक नहीं थी, जिसकी वजह से वह लगातार तैयारियों में जुटे रहे और वर्ष 2024 की परीक्षा में शामिल हुए। शुभम के पिता अजय शुक्ला समाजवादी पार्टी के प्रदेश महामंत्री हैं। लंबे समय से वह राजनीति से जुड़े हुए हैं। शुभम की प्रारंभिक पढ़ाई शहर के बालभारती स्कूल से हुई। इसके बाद इंदौर से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।

यूपीएससी की परीक्षा में वह चार बार बैठे और तीन बार इंटरव्यू में शामिल हुए। जिसमें दो बार सफलता भी मिली है। इस बार 116वीं रैंक हासिल कर उन्होंने परिवार और खुद की अपेक्षाएं पूरी की हैं। इनके दादा पीडब्ल्यूडी में अधिकारी रहे हैं। वह चाहते थे उनका नाती यूपीएससी की तैयारी करे और परिवार का नाम रोशन करे। अब सफलता हासिल होने के बाद पूरा परिवार प्रसन्न है। मंगलवार की दोपहर जैसे ही यह सूचना मिली कि शुभम शुक्ला का चयन यूपीएससी में हुआ है। तो उनके माता और पिता को बधाई देने शहर के लोग पहुंचने लगे। घर में मिठाइयां बांटी गई और आतिशबाजी के साथ ही बैंड बाजे में लोगों ने जश्न भी मनाया। देर रात तक बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। इस उपलब्धि से न केवल शुक्ला परिवार प्रसन्न है बल्कि मोहल्ले एवं शहर के लोग भी प्रसन्न हैं कि रीवा के युवक को कलेक्टर बनने का अवसर मिला है।
—–
दिल्ली में दे रहे हैं सेवाएं
शुभम के पिता अजय शुक्ला ने बताया कि पिछली बार यूपीएससी की परीक्षा में भी वह उत्तीर्ण हुए थे। जिन्हें स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया में सेवा का अवसर मिला है। वर्तमान में उनकी ट्रेनिक पूरी हो चुकी है और दिल्ली के खेल मंत्रालय में सहायक संचालक के पद पर सेवाएं दे रहे हैं।
====

Share.
Leave A Reply