रीवा। बॉलीवुड में बीते कई वर्षों से काम कर रहे रीवा शहर के निवासी शांतनु शुक्ला ने धड़क-2 फिल्म में अहम किरदार निभाया है। अपने शहर के युवा को बड़ी फिल्म में देखकर लोग भी उत्साहित हो रहे हैं। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म में जातिवाद की रूढि़वादिता को खत्म करने का संदेश दिया गया है।
फिल्म में शांतनु ने विजय नाम के युवा नेता का रोल निभाया है। फिल्म में नायक छोटी जाति का और नायिका ऊंची जाति की है। कालेज से उनका प्रेम बढ़ता है। समाज के लोग उसे रोकने का काम करते हैं। कालेज में भी जातीय आधार पर छात्रों का गुट होता है। जिसमें ऊंची जाति के छात्रों के गुट का नेतृत्व विजय नाम का युवा करता है। वह जाति आधारित आरक्षण व्यवस्था का विरोध करता है। अपने इस रोल के जरिए शांतनु शुक्ला ने लोगों को प्रभावित किया है।
रीवा शहर के पांडेन टोला निवासी डॉ. बृजकिशोर शुक्ल एवं उमा शुक्ला के पुत्र शांतनु की प्रारंभिक शिक्षा शहर के बालभारती स्कूल में हुई। इंदौर से सिविल इंजीनियरिंग और पुणे से कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट का कोर्स किया। अभियन का शौक शुरू से था, उन्होंने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी केंद्र से अभिनय की विधा सीखी, पुणे से फिल्म निर्माण की समझ विकसित की, वहीं प्रयाग संगीत समिति से तबला में संगीत प्रभाकर की उपाधि भी प्राप्त की।
—
तीन और फिल्मों का काम पूरा
शांतनु शुक्ला बताते हैं कि उन्होंने तीन और फिल्मों के प्रोजेक्ट में काम किया है। जिसमें लव की अरेंज मैरिज फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। दो और फिल्मों पर काम चल रहा है, साल के अंत तक वह भी आएंगी। इसके अलावा वेब सीरीज स्वाइप क्राइम में भी काम कर रहे हैं। इसके पहले राम मंदिर के लोकार्पण के समय उदित नारायण के गाने, जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं में भी प्रमुख रोल निभाया था। इसके अलावा मतदान जागरुकता को लेकर प्रदेश में निर्वाचन आयोग के अभियान का प्रमुख हिस्सा थे।