Clock tower Rewa
रीवा। नगर निगम की मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर अजय मिश्रा बाबा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे तथा मेयर इन काउंसिल के सभी सदस्य उपस्थित रहे। इस दौरान महापौर ने कहा कि ऐतिहासिक घंटाघर के रेनोवेशन और परिसर के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।

उन्होंने कहा घंटाघर रीवा की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। इसके संरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही न्यू बस स्टैंड के पास 100 सीटों वाला रैन बसेरा बनाने की भी स्वीकृति दी गई। बैठक में नगर निगम की विभिन्न विकास योजनाओं, निविदाओं, निर्माण कार्यों एवं आवासीय योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा कई प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में एमआईसी सदस्य नजमा बेगम, रमा दुबे, नीतू अशोक पटेल, रवि तिवारी, मनीष नामदेव, गुलाम अहमद, गायत्री खंडेलवाल, सूफिया सहफूज, आरती बक्सरिया सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने शहर में चल रहे सीवरेज व रोड रेस्टोरेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए तथा शिकायतों के निवारण में सतर्कता बरती जाए।


इन एजेंडों को दी गई स्वीकृति
– सिविल लाइन स्थित अटल पार्क के संचालन एवं संधारण के लिए निविदा आमंत्रण प्रस्ताव को स्वीकृति।
– आठ सार्वजनिक शौचालय एवं छह सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य को हरी झंडी।
– प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बीएलसी घटक के 116 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन।
– न्यू बस स्टैंड के पास 100 सीटर रैन बसेरा के निर्माण के लिए वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति।
– गोल क्वार्टर, एसएएफ साइट में निर्माणाधीन दुकानों व कार्यालय इकाइयों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारण का अनुमोदन।
– नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों के संचालन व संधारण कार्य की सैद्धांतिक स्वीकृति।
– छह प्रकरणों में लीज नवीनीकरण, और एक कर्मचारी के चिकित्सा देयक भुगतान को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

Share.
Leave A Reply