रीवा। नगर निगम के मेयर-इन-काउंसिल की बैठक महापौर अजय मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई एजेंडों को स्वीकृति दी गई है। कुछ प्रमुख मामले परिषद की बैठक में अनुमोदन के लिए भेजे जाएंगे। एमआईसी ने प्रमुख रूप से पीपीपी मॉडल आधारित स्मार्ट टॉयलेट के निर्माण एवं रख-रखाव के कार्य की निविदा को निरस्त कर दोबारा निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह रतहरा तालाब की निविदा निरस्त कर कहा गया है कि इसकी नए सिरे से निविदा आमंत्रित करने से पहले बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें शर्तों को लेकर चर्चा की जाएगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कृष्णा नगर साइट पर ईडब्ल्यूएस-196, एलआईजी-120, दुकान-36, कार्यालय इकाई के 6 अधूरे कार्य की निविदा निरस्त कर एफडीआर राजसात कर पुन: निविदा आमंत्रण करने का निर्णय लिया गया। मध्यप्रदेश नगरपालिका (भवनों एवं भूमियों के कर योग्य सम्पत्ति मूल्य निर्धारण) नियम, 2020 एवं नियम 2021 के अनुसार नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्र का वर्गीकरण, भवन तथा भूमियों का वर्गीकरण, कर योग्य सम्पत्ति मूल्य निर्धारण एवं सम्पत्तिकर की दरों का निर्धारण, वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए आया प्रस्ताव निगम परिषद को अग्रषित किया गया है तथा बढ़ाई गई दरों में से 5 प्रतिशत की कमी करने का प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने के लिए बर्तन बैंक उपयोग के लिए रीवा शहर के मध्य स्थान महामृत्युंजय काम्पलेक्स में एक दुकान उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है। रानी तालाब संरक्षण एवं प्रबंधन का कार्य 35 माह के लिए ठेका पर दिये जाने के लिए प्रीमियम का पुनर्निर्धारण कर निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिक निगम रीवा द्वारा आवंटित अचल सम्पत्तियों के मूलस्वरूप में परिवर्तन, तोडफ़ोड़ तथा स्थाई अतिक्रमण के कारण आवंटन (अंतरण) निरस्त कर पट्टा रद्द किए जाने के संबंध में हितग्राहियो को नोटिस देने का निर्णय लिया गया।

सफाई गोदाम योजना को पीपीपी मोड से क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया। विद्युत विभाग के कबाड़ की निलामी की स्वीकृति दी गई एवं 5 उच्च तकनीकी के फायर वाहन क्रय करने के लिए 6 करोड़ राशि का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे एवं मेयर-इन-काउंसिल के सदस्य नजमा बेगम, नीतू अशोक पटेल, धनेन्द्र सिंह बघेल, रमा दुबे, रवि तिवारी, मनीष नामदेव, गुलाम अहमद, गायत्री खण्डेलवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply