Saturday, December 27

Airport Rewa

रीवा। जिलेवासियों का एयरपोर्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली इसका लोकार्पण करेंगे। इसके लिए एयरपोर्ट परिसर में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केन्द्रीय दूरसंचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री द्वय जगदीश देवड़ा और राजेन्द्र शुक्ल, रीवा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल तथा सांसद जनार्दन मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
यह लोकार्पण केवल एयरपोर्ट तक सीमित नहीं, बल्कि विंध्य क्षेत्र में विकास की नई उड़ान भी माना जा रहा है। नियमित हवाई सेवाएं प्रारंभ होने से बड़े शहरों के साथ रीवा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी तो यहां पर व्यवसायिक कारोबार बढऩे के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी थी। इसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते थे। इसका विस्तार करते हुए एयरपोर्ट का निर्माण और हवाई सेवाएं प्रारंभ करने का लाइसेंस भी मिल चुका है।

———————-
डेढ़ साल में काम पूरा
रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार कर रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फवरी 2023 को किया गया था। इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल के रिकार्ड समय में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है। एयरपोर्ट में रनवे का विस्तार कर इसे 2300 मीटर का बनाया गया है। साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकअप लेंथ भी है। एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा हो गया है।

————————

19 सीटर हवाई जहाज होगा रवाना

एयरपोर्ट लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री यात्रियों को टिकट देकर रीवा से भोपाल के लिए हवाई जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह 19 सीटर फ्लाईबिग कंपनी का जहाज है। दावा किया गया है कि एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हो जाएगा। हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विंध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नए अवसर मिलेंगे।

————————–
5 गांवों की 258 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई
चोरहटा की हवाई पट्टी का विस्तार करते हुए हवाई अड्डा बनाया गया है। इसके लिए पांच गांवों की 258 एकड़ भूमि और अधिग्रहित की गई। नए सिरे से अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने के लिए प्रदेश सरकार ने 209 करोड़ रुपए का आवंटन किया था। इसमें चोरहटा, चोरहटी, उमरी, अगडाल और पतेरी गांवों की भूमियों का अधिग्रहण किया गया। इस एयरपोर्ट को 323 एकड़ भूमि पर तैयार किया गया है, जिसे भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दिया गया है। हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है। रनवे का विस्तार कर इसे 2300 मीटर का बनाया गया है। साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकअप लेंथ भी है। इसका विस्तार कई चरणों में होना है। आने वाले दिनों में इसे और बड़ा बनाया जाएगा।
—————————–
साढ़े तीन घंटे रीवा में रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार 20 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। यहां करीब साढ़े तीन घंटे से अधिक समय वह रुकेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे वायुयान से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1.50 बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे से एयरपोर्ट परिसर में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के उद्योगपतियों से संवाद करेंगे। इसमें 23 अक्टूबर को रीवा में होने जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के संबंध में चर्चा होगी। बैठक के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 3 बजे रीवा एयरपोर्ट लोकार्पण समारोह के मुख्य मंच पर पहुंचेंगे। करीब एक घंटे तक भाषण होगा, जिसमें मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, सांसद जनार्दन मिश्रा संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बनारस से वर्चुअल माध्यम से रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री लोकार्पण समारोह में शामिल होने के बाद शाम 5.15 बजे रीवा एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
————–

Share.
Leave A Reply