Monday, September 15

Gadra Case Mauganj Madhya Pradesh

मऊगंज। गडऱा कांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर और संवेदनशील घटना में जब सरकार निष्क्रिय बनी रही, तब पीडि़त परिवारों और आमजन को न्याय दिलाने की उम्मीद अब केवल न्यायपालिका से ही है।

पूर्व विधायक बन्ना का कहना है कि गडऱा कांड की निष्पक्ष जांच जरूरी है ताकि सच सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके। उनका कहना है कि यदि मामले की निष्पक्ष और गहन जांच नहीं कराई गई, तो पीडि़तों को न्याय नहीं मिल पाएगा। इसलिए उन्होंने उच्च स्तर की जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि यह मामला केवल एक गांव या एक परिवार का नहीं, बल्कि न्याय व्यवस्था और आमजन के विश्वास का सवाल है। यदि समय रहते दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आम लोगों का भरोसा टूट जाएगा। अब सबकी नजरें अदालत पर हैं, जिससे पीडि़त परिवारों को न्याय मिल सके।

पांच महीने से गांव में बनी है तनाव की स्थिति
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गडऱा गांव में बीते 15 मार्च 2025 को आदिवासी बस्ती में एक स्थानीय युवक सनी द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी। जिसके बचाव में गए पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। जिसमें रामचरण गौतम नाम के पुलिसकर्मी की भी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से भारी बवाल हुआ, कई दिनों तक हंगामा और प्रदर्शन हुआ।

इस गांव में अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। कुछ समय पहले एक व्यक्ति और उसके दो बच्चों का शव घर के भीतर पाया गया था। कई दिन पहले उनकी मौत हो गई थी। इस घटना से भी गांव में तनाव में बढ़ा था। इन मौतों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। इसलिए पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Share.
Leave A Reply