Sunil Gavaskar on Gautam Gambhir : भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। इस बीच पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार 11 वर्षों में आईपीएल के प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है। टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के कोच और पूर्व मेंटर गौतम गंभीर पर तीखा बयान दिया है।
श्रेयस को मिलनी चाहिए थी KKR 2024 की जीत की क्रेडिट – गावस्कर
75 वर्षीय सुनील गावस्कर ने एक स्पोर्ट्स चैनल पर कहा,
“IPL 2024 में KKR के खिताब के बाद पूरा क्रेडिट गौतम गंभीर को दिया गया, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर थे। कप्तान ही होता है जो मैदान में जीत दिलाता है, कोई डगआउट में बैठकर नहीं।”
उन्होंने IPL 2025 की तुलना करते हुए कहा कि इस बार रिकी पोंटिंग पंजाब के कोच जरूर हैं, लेकिन कोई यह दावा नहीं कर रहा कि उन्होंने टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया – पूरा श्रेय श्रेयस अय्यर को दिया जा रहा है।
तीन टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बने श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर IPL इतिहास के एकमात्र कप्तान बन गए हैं जिन्होंने तीन अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी को प्लेऑफ में पहुंचाया है:
-
2019 और 2020 – दिल्ली कैपिटल्स
-
2024 – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
-
2025 – पंजाब किंग्स
IPL 2024 में KKR को चैंपियन बनाने के बाद भी उन्हें फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन नहीं किया था। इसके बाद IPL 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च कर उन्हें खरीदा, और श्रेयस ने भरोसे पर खरा उतरते हुए टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया।
क्या पंजाब को मिलेगा पहला खिताब?
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स अब अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में हैं। उनके प्रदर्शन और लीडरशिप स्किल्स ने क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है। अब देखना यह है कि क्या वह इस शानदार सफर को ट्रॉफी तक ले जा पाएंगे।