रीवा। अब मंगलवार के दिन अधिकारियों के लग्जरी वाहन आफिसों में नजर नहीं आएंगे। बल्कि वाहन पार्किंग स्थल पर साइकिलों की कतारें दिखेंगी। ऐसा इसलिए होगा कि संभागायुक्त ने एक निर्देश जारी किया है कि मंगलवार के दिन सभी अधिकारी चार पहिया और दो पहिया वाहनों का उपयोग नहीं करेंगे बल्कि साइकिल में सवार होकर कार्यालय आएंगे।

ऐसा निर्देश इसलिए जारी करने का दावा किया गया है कि पर्यावरण संरक्षण, ईंधन बचत और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह नवाचार किया जा रहा है। गत दिवस टीएल बैठक में संभागायुक्त ने सभी विभाग प्रमुखों को अपने कार्यालयों में यह व्यवस्था बनाने का निर्देश जारी किया था। जिसके पालन में कई विभाग ने आदेश जारी किया है।

पहला आदेश शिक्षा विभाग ने जारी किया है। इसके साथ ही संभागायुक्त के इस नवाचारात्मक निर्णय को अमल में लाने के लिए विभिन्न विभागों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह पहल शहरी प्रदूषण को कम करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

संभागायुक्त ने अधिकारियों से भी कहा है कि वह साइकिल का उपयोग शुरू करेंगे तो आम नागरिक भी इसमें जुड़ेंगे और अपने शहर को ईको फ्रेंडली में बनाने में मददगार साबित होंगे। इस नई व्यवस्था में दोपहिया-चार पहिया वाहनों की जगह साइकिल से या फिर पैदल ही अधिकारी-कर्मचारियों को आफिस पहुंचना होगा।

संभाग के सभी जिलों में होगी व्यवस्था
कई विभागों ने संभाग के दूसरे जिलों के अधिकारियों को भी निर्देशित किया है। लोक शिक्षण के संयुक्त संचालक ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को इस संबंध में पत्र जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि वह अपने अधीनस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को इस संबंध में सूचित करें कि वह चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जगह साइकिल या फिर पैदल आफिस आएं।

Share.
Leave A Reply