रीवा। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण फार्म जमा करने के बाद लोगों के मन में एक आशंका तेजी से बढ़ रही है कि बीएलओ ने उसे आनलाइन सब्मिट किया है या नहीं। इसको लेकर लगातार लोग निर्वाचन आयोग से जानकारी भी चाह रहे थे। अब आयोग ने अपनी वेबसाइट पर यह सुविधा उपलब्ध करा दी है, जिससे खुद का इपिक नंबर डालकर यह पता लगा सकते हैं कि फार्म की ऑनलाइन सबमिशन की स्थिति क्या है।
निर्वाचन आयोग ने अपने पोर्टल पर मतदाताओं के लिए इसकी सुविधा दी है। बीएलओ को फार्म देने के बाद भी सबमिशन की स्थिति स्पष्ट न हो तो बीएलओ से संपर्क कर पूछताछ कर सकते हैं। जिले भर में इनदिनों एसआईआर का कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकांश लोगों ने फार्म भरकर बीएलओ को वापस भी कर दिया है, लेकिन वह आनलाइन कैसे स्पष्ट हो कि भरा गया है, इसके लिए आयोग ने सुविधा प्रदान कर दी है।
—
ऐसे देखें फार्मसबमिट हुआ या नहीं
– निर्वाचन आयोग के पोर्टल वोटर्सइसीआइडॉटजीओवीडॉटइन पर क्लिक करें।
– यहां से लॉगिन का विकल्प चुनें। मोबाइल नंबर या इपिक नंबर दर्ज करें।
– मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी, जिससे लॉगिन किया जा सकेगा।
– यहां स्पेशल इंटेसिव रिविजन 2026 में फिल एन्यूमरेशन फार्म पर क्लिक करें।
– सेक्शन के तहत राज्य का ऑप्शन चुनें। राज्य के सामने इपिक नंबर दर्ज करने से आपके फार्म का स्टेटस खुल जाएगा, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका फार्म जमा हुआ है या नहीं।
——————-
एसआईआर में फार्म अब 11 दिसम्बर तक जमा होंगे
निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया एसआईआर में फार्म जमा करने की समय सीमा को आगे बढ़ा दिया है। अब मतदाता गणना फार्म 11 दिसम्बर तक जमा किए जा सकेंगे। इससे पूर्व यह तारीख 4 दिसम्बर तय थी। आयोग के नए कार्यक्रम के अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 नवम्बर को जारी की जाएगी। ड्राफ्ट जारी होने के बाद 15 जनवरी तक दावे और आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी 16 दिसम्बर से 7 फरवरी तक आपत्तियों पर फैसला लेंगे। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी को किया जाएगा।




